Elvish Yadav House Firing Case: एल्विश यादव के घर पर 17 अगस्त को ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई गई हैं। इस घटना ने सभी को चौंका दिया है। एल्विश यादव के घर पर हुई फायरिंग का CCTV फुटेज देख सभी लोगों का दिल दहल चुका है। दो दर्जन से ज्यादा गोलियां चलवाने के बाद इस घटना की जिम्मेदारी भाऊ गैंग ने ली है। नीरज फरीदपुरिया और भाऊ भाऊ रिटोलिया ने एक पोस्ट शेयर कर दावा किया है कि ये गोलाबारी उन्होंने ही करवाई है। इन दोनों पर पंजाब और हरियाणा ने कई मामले दर्ज हैं।
कहा जाता है कि इन दोनों ने विदेश में बैठे-बैठे दिल्ली के कई बिजनेसमैन के घर पर फायरिंग करवाकर मोटी रंगदारी वसूल की है। इस गैंग के शूटर्स हमले के बाद एक पर्चा देकर जाते हैं, जिसपर लिखा होता है- ‘भाऊ गैंग Since 2020।’ नीरज फरीदपुरिया पर हत्या, फिरौती और रंगदारी के कई केस दर्ज हैं। वो हरियाणा के पलवल का रहने वाला है और केस के चक्कर में विदेश में जाकर छुप गया है। साल 2012 से ये जेल में बंद था और 2015 में इसे उम्र कैद हुई थी। हालांकि, हाई कोर्ट से जमानत मिलते ही ये पुलिस को धोखा देकर विदेश में छुप गया।