Adult Web Series On Netflix: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 18+ फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होना कोई नई बात नहीं है। ये ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां अश्लीलता होने पर सेंसर बोर्ड की कैंची नहीं चलती। हाल ही में एक्ट्रेस तिल्लोतामा शोम की वेब सीरीज ‘त्रिभुवन मिश्रा सीए टॉपर’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है, जिसमें अश्लीलता की भरमार है। खैर ये कोई पहली बेव सीरीज नहीं जिसमें एडल्ट सीन्स की भरमार है। आज हम आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मौजूद 5 ऐसी वेब सीरीज के बारे में बताएंगे जिसमें आपको अश्लीलता की भरमार देखने के मिलेगी। यहां आपके लिए सलाह ये है कि इन वेब सीरीज के नाम पर मत जाइएगा और न ही परिवार के साथ इन्हें देखने का रिस्क उठाइएगा। आइए जानते हैं कि लिस्ट में कौन-कौन से नाम हैं?
त्रिभुवन मिश्रा सीए टॉपर
नेटफ्लिक्स पर मौजूद वेब सीरीज ‘त्रिभुवन मिश्रा सीए टॉपर’ आपको नाम से भले ही संस्कारी टाइप लगे लेकिन इस सीरीज में एडल्ट सीन्स की भरमार है। इसलिए इसे देखने से पहले कमरे की कुंडी लगाना बिल्कुल न भूलें। बता दें कि इस वेब सीरीज में तिल्लोतामा शोम मुख्य भूमिका में हैं।
शी
अदिति पोहनकर और विश्वास किनी स्टारर वेब सीरीज ‘शी’ काफी पॉपुलर वेब सीरीज रही है। इस सीरीज के सभी पार्ट्स नेटफ्लिक्स पर मौजूद हैं, जिनमें अश्लीलता और चरमसुख की भरमार है। देखने से पहले कानों में ईयरफोन लगाना बिल्कुल भी मिस न करें।
यह भी पढ़ें: मलाइका-अर्जुन के बाद एक और पावर कपल का हुआ ब्रेकअप? अंबानी के फंक्शन से मिला हिंट
महाराज
आमिर खान के बेटे जुनैद खान की फिल्म ‘महाराज’ भी ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है। भले ही यह फिल्म को लेकिन 2 घंटे की इस फिल्म में आपको अश्लीलता की भरमार देखने को मिलेगी। खासतौर पर फिल्म में चरण सेवा वाला सीन काफी पॉपुलर हुआ था।
हीरामंडी
संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ इसी साल मई में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। इस सीरीज में वैसे तो आजादी से पहले की तवायफों की कहानी दिखाई गई है लेकिन करीब-करीब कई सीन में आपको एडल्ट सीन्स देखने को मिल जाएंगे। कभी गे सेक्स तो कभी रेप सीन हैरान कर देगा।
किलर सूप
कोंकणा सेन शर्मा और मनोज बाजपेई की वेब सीरीज ‘किलर सूप’ भी जैसी नाम से लगती है, उसके विपरीत इसमें कई एडल्ट सीन भरे पड़े हैं। किसिंग सीन से लेकर अश्लीलता तक आपको इस सीरीज में सबकुछ देखने को मिल जाएगा। ये सीरीज इस साल की शुरुआत में रिलीज हुई थी।