Dipika Kakar Video: टीवी एक्ट्रेस दीपिका सिंह इन दिनों अपनी हेल्थ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। पहले लिवर में ट्यूमर और अब एक्ट्रेस कैंसर की लड़ाई लड़ रही हैं। हालिया व्लॉग में एक्ट्रेस का इमोशनल और मेंटली ब्रेकडाउन हुआ है। दीपिका ने बताया कि उन पर नई मुसीबत आ पड़ी है और कैसे उन्हें सोशल मीडिया पर लोगों की नफरत मिल रही है। एक्ट्रेस ने बताया कि उनके क्लोथिंग ब्रांड ‘लेबल डीकेआई’ को लेकर उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है।
व्लॉग में छलका शोएब का दर्द
वाइफ दीपिका कक्कड़ पर मुसीबत आते देख शोएब इब्राहिम भी काफी परेशान हैं। उन्होंने व्लॉग में अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि बहुत से लोग हैं जो दीपिका के क्लोथिंग ब्रांड पर बुरे और भद्दे कमेंट्स कर रहे हैं। इसका ये मतलब नहीं है कि वह रुक जाएंगी। वहीं दीपिका ने कहा कि वह भी इंसान हैं। कई बार हिम्मत टूट जाती है। इस दौरान दीपिका ने अपनी हेल्थ पर अपडेट देते हुए कहा कि कैंसर के इलाज के साइड इफेक्ट्स उन्हें मेंटली और फिजिकली परेशान कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में सबसे बड़ा ‘चुगलखोर’ कौन? जिससे गहरी दोस्ती, उसी को नहीं बख्श रहा