Armaan Malik Change Religion: ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ (Bigg Boss OTT 3) में फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक (Armaan Malik) ने अपनी दोनों पत्नियों पायल मलिक (Payal Malik) और कृतिका मलिक (Kritika Malik) संग एंट्री मारी थी। हालांकि पहली पत्नी पायल मलिक पहले हफ्ते में ही एविक्ट हो गईं और अपने 4 बच्चों के पास पहुंच गई हैं। अधिकतर लोगों को लगता है कि अरमान मुस्लिम हैं, तो कुछ का कहना है कि उन्होंने कृतिका से शादी करने के लिए इस्लाम कबूला है।
पायल ने बताया सच
यूट्यूबर को लेकर लोगों के मन में ऐसे ही कई सवाल हैं। हाल ही में बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद पायल ने मीडिया वालों को इंटरव्यू दिया तो उनसे ये सवाल पूछा गया कि क्या कृतिका से शादी करने के लिए अरमान संदीप से अरमान बने। पायल ने ये साफ कर दिया की उनके पति ने सिर्फ नाम ही बदला है वो भी काम के लिए वो पूरी तरह से हिंदू हैं और जाट फैमिली से बिलॉन्ग करते हैं। अब पहली बीवी ने ये तो साफ कर ही दिया है कि यूट्यूबर ने इस्लाम नहीं कबूला है। उनके बारे में और भी विस्तार से जानने के लिए E24 Bollywood का वीडियो देखें…
यह भी पढ़ें: शादी के 2 महीनों बाद ही टीवी एक्ट्रेस की जिंदगी में आई दिक्कत