Awez Darbar In Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में पॉपुलर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अवेज दरबार बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रहे हैं। शो में उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड नगमा मीराजकर के साथ एंट्री ली है। हालांकि दोनों का रिश्ता अभी ट्रायल बेस पर है। बीते दिन शो में अवेज ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात की। अभिषेक बजाज और जीशान कादरी के साथ बात करते हुए उन्होंने बताया कि बचपन में मिले ट्रॉमा की वजह से वह रिलेशनशिप में आने से कतराते हैं। अवेज ने इस दौरान अपने पेरेंट्स के तलाक पर बात की और बताया कि कैसे पिता और मां को एक-दूसरे से अलग होता देख वह टूट गए थे।
पिता इस्माइल दरबार ने की थी दूसरी शादी
बता दें कि अवेज दरबार के पिता इस्माइल दरबार ने फरजाना जावेद शेख से पहली शादी की थी। शादी के कई साल बाद उनका अफेयर प्रीति सिन्हा नाम की एक हिंदू महिला के साथ शुरू हो गया था। प्रीति भी पेशे से सिंगर हैं। दोनों का प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि इस्माइल दरबार ने बिना तलाक लिए ही उनसे दूसरी शादी कर ली थी। अब शो के दौरान अवेज दरबार ने अपने पेरेंट्स के तलाक पर बात की है। उन्होंने कहा कि वह अपने पेरेंट्स को झगड़ते हुए देख चुके हैं, जिससे उन्हें ट्रॉमा हो गया। इस वजह से वह रिश्ते में आने से डरते हैं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: खाने को लेकर घरवालों में हुआ तांडव, फूट-फूटकर रोईं Nehal Chudasama