Bhojpuri Actress Amrapali Dubey: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की हाई पेड एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी खबरों में छाई रहती हैं। शादीशुदा एक्टर के साथ अफेयर की चर्चाओं के बीच आम्रपाली दुबे ने शादी से तौबा कर ली है। 38 साल की अम्रपाली दुबे ने हाल ही में खुलासा किया है कि कुंवारी ही रहने वाली हैं। अम्रपाली दुबे ने हाल ही में एक इंटरव्यू में दिल की बात करते हुए बताया कि उनके मां-बाप शादी करने के लिए बोलते हैं। लेकिन मुझे लड़कियों का दूसरे के घर जाने वाला आईडिया नहीं समझ आता है। हम दो बहनें हैं, मेरी एक बड़ी बहन है। मैं शादी करके चली जाऊंगी तो मेरे माता-पिता को कौन देखेगा?
अम्रपाली दुबे ने कहा कि वह मां-बाप को छोड़कर जाने से डर रही हैं। इसलिए वह ताउम्र अब कुंवारी रहने वाली हैं और शादी कभी नहीं करेंगी क्योंकि उन्हें पेरेंट्स का ध्यान रखना है। उन्होंने आगे कहा कि अगर लाइफ के किसी फेज में उन्हें शादी का मन करेगा तो वह जोरों-शोरों के साथ शादी करेंगी। अधिक जानकारी के लिए E24 का यह वीडियो देखें…