Sheeba Chaddha: बॉलीवुड एक्ट्रेस शीबा चड्ढा को भला कौन नहीं जानता हैं। अपने करियर में बेहतरीन फिल्में देने वाली एक्ट्रेस अपने हालिया इंटरव्यू को लेकर इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं। सिद्धार्थ कानन से बातचीत के दौरान एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात की। इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या वह अपनी जिंदगी में प्यार को दूसरा मौका देना चाहती हैं? इस पर शीबा ने कहा, ‘मैं किसी आदमी के साथ एक ही घर में नहीं सेटल हो सकती हूं। अगर शादी हुई भी तो मैं अपने घर में रहूंगी और उन्हें उनका स्पेस दूंगी।’
सिंगल मदर हैं शीबा चड्ढा
शीबा चड्ढा ने बातचीत के दौरान यह खुलासा भी किया कि वह 11 साल तक एक रिश्ते में रह चुकी हैं। उस रिश्ते के टूटने पर उन्हें काफी दुख हुआ था। एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि वह हर रिश्ते में प्यार देती हैं। इससे ज्यादा वह अभी कुछ नहीं कहना चाहती हैं। गौरतलब है कि शीबा एक सिंगल मदर हैं, और अपनी 20 साल की बेटी नूर की अकेले ही परवरिश कर रही हैं।
यह भी पढ़ें: कौन है सिंगर Baaz Saran? जिसे ड्रग्स केस में किया गया गिरफ्तार, 10 साल से चल रहा था फरार