Asrani Property: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर असरानी ने दिवाली के दिन इस दुनिया को अलविदा कह दिया. असरानी की आखिरी इच्छा पूरी करते हुए उनकी पत्नी ने किसी को भी उनके निधन की खबर नहीं दी और शांति से परिवार के साथ एक्टर का अंतिम संस्कार कर दिया. अब फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स असरानी के बारे में कुछ बातें जानना चाहते हैं. लोगों के मन में कई सवाल उठ रहे हैं. सबसे पहला सवाल तो यही है कि एक्टर अपने पीछे कितनी प्रॉपर्टी छोड़ गए हैं और इस जायदाद का वारिस कौन होगा? दरअसल, एक्टर असरानी ने 57 साल के करियर में 350 से ज्यादा फिल्में की थीं. अपने आखिरी दिनों तक असरानी ने काम किया है, ऐसे में उनकी संपत्ति भी करोड़ों में है. दूसरी तरफ उनकी कोई औलाद नहीं थी, तो अब उनकी प्रॉपर्टी पर किसका हक होगा? चलिए जानते हैं.
सबसे पहले तो बता दें, असरानी ने अपनी को-स्टार मंजू से शादी की थी. इनकी खुशहाल जिंदगी में बस एक ही गम था कि उनकी कोई औलाद नहीं थी. बता दें, असरानी अपने पीछे करीब 48 करोड़ की प्रॉपर्टी छोड़ गए हैं, जिसमें उनका घर और गाड़ियां भी शामिल हैं. शिल्पा शेट्टी, अक्षय कुमार और श्रद्धा कपूर जैसे सेलेब्स उनके पड़ोसी थे. अब असरानी की संपत्ति की वारिस उनकी पत्नी को बताया जा रहा है. रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जा रहा है कि एक्टर ने अपने भतीजे को गोद ले लिया था और अब उसे संपत्ति का मालिक भी बना दिया जाएगा. आपको बता दें, असरानी अभी तक फिल्मों में एक्टिव थे. हाल ही में उन्होंने अक्षय कुमार की फिल्म ‘भूत बंगला’ की शूटिंग निपटाई थी. इसके अलावा वो अक्षय और सैफ अली खान के साथ फिल्म ‘हैवान’ में भी काम कर रहे थे.