Wednesday, 1 October, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

कपूर खानदान में होगा डबल सेलिब्रेशन, सोनम मां… तो बहन बनेंगी दुल्हन!

Anshula Kapoor Engagement: सोनम की प्रेग्नेंसी के फौरन बाद कपूर फैमिली से एक और अच्छी खबर सामने आ रही है. कपूर खानदान की एक बेटी मां, तो दूसरी दुल्हन बनने की तैयारी कर रही है. अब सोनम की कौन-सी बहन सगाई करने जा रही है और कब? उसका खुलासा हो गया है.

Edited By : Ishika Jain | Updated: Oct 1, 2025 17:45
Share :
कपूर फैमिली की दो बेटियां बनीं खुशियों की वजह. (Photo Credit- Instagram)

Anshula Kapoor Engagement: कपूर फैमिली में खुशियां ही खुशियां आ गई हैं. एक ही दिन में कपूर परिवार से दो-दो गुड न्यूज मिल गई हैं. एक तरफ एक्ट्रेस सोनम कपूर दूसरी बार मां बनने वाली हैं, तो दूसरी तरफ उनकी बहन दुल्हन बनने की तैयारी कर रही हैं. यानी जल्द ही कपूर फैमिली में शादी का सीजन शुरू होने वाला है. अर्जुन, अंशुला, जान्हवी और खुशी सभी की उम्र शादी के लायक हो चुकी है. फैंस भी इस जवाब के इंतजार में बैठे हैं कि इन चारों में पहले शादी कौन करेगा? अर्जुन का तो ब्रेकअप हो गया है और खुशी अभी छोटी हैं. ऐसे में अब जान्हवी या अंशुला में से ही कोई एक जल्द ही दुल्हन बनने वाली हैं. लेटेस्ट रिपोर्ट्स का दावा है कि सोनम की छोटी बहन अंशुला अब अपने बॉयफ्रेंड से सगाई करने जा रही हैं.

कहा जा रहा है कि अंशुला 2 अक्टूबर को रोहन ठक्कर से सगाई करने जा रही हैं. इस खास मौके पर कपल के लिए पूजा भी रखी जाएगी. इस सगाई में सिर्फ परिवार वाले और खास दोस्त ही शामिल होंगे. कपूर फैमिली का ये फंक्शन काफी इंटिमेट होने वाला है. कपल की सगाई को सिंपल और प्राइवेट ही रखा जाएगा. अब इंगेजमेंट की खबरें आते ही फैंस के बीच एक्साइटमेंट की लहर दौड़ गई है. हाल ही में अंशुला को करण जौहर के रियलिटी शो ‘द ट्रेटर्स’ में देखा गया था. अब उनके इंगेजमेंट लुक को देखने के लिए लोग उतावले हो रहे हैं. अब देखना होगा कि अंशुला के बिग डे पर कपूर फैमिली क्या धमाल करती है?

First published on: Oct 01, 2025 05:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.