Alia Bhatt Pregnancy Rumours: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपने दिवाली पोस्ट के बाद से लाइमलाइट में हैं. फैमिली के साथ कपूर परिवार की बहू ने दिवाली सेलिब्रेशन की झलक दिखाकर सबका अटेंशन ग्रैब कर लिया. इसी बीच अब रणबीर कपूर की वाइफ को लेकर ये खबर फैल गई है कि वो दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं. कहा जा रहा है कि नीतू कपूर की बहू रानी अपने नए घर में दूसरे बच्चे का स्वागत करेंगी. राहा को छोटा भाई या बहन मिलने वाला है और रणबीर-आलिया तीन से चार होने जा रहे हैं. ये हमारे नहीं बल्कि सोशल मीडिया यूजर्स के दावे हैं, जो वो आलिया की दिवाली फोटोज को देखते हुए कर रहे हैं.
आपको बता दें, एक तस्वीर में रणबीर कपूर आलिया भट्ट को अपनी बाहों में भरकर उनके पेट पर हाथ रखे हुए नजर आए. पिंक कुर्ती के साथ ग्रीन धोती स्कर्ट पहने आलिया पति के साथ रोमांटिक पोज दे रही हैं. अब इन दोनों के यूं खड़े होकर पोज देने के तरीके ने अफवाहों के बाजार में नई चर्चा छेड़ दी है. लोग सवाल कर रहे हैं कि आलिया दोबारा प्रेग्नेंट तो नहीं हैं? दरअसल, इस तस्वीर को देख फैंस को वो वेडिंग रिसेप्शन फोटो याद आ गई, जब आलिया पहली बार प्रेग्नेंट थीं और रणबीर ने उनके बेबी बंप को अपने हाथों से हाइड किया था. अब लंबे वक्त बाद आलिया और रणबीर फिर से वही पोज देते नजर आए हैं, तो लोगों ने कहना शुरू कर दिया कि ये आलिया की दूसरी प्रेग्नेंसी का हिंट हो सकता है.