Shamita Shetty: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी को भला कौन नहीं जानता है? एक्ट्रेस न सिर्फ बिग बॉस ओटीटी का हिस्सा रही हैं बल्कि कुछ दिन पहले कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में भी नजर आई थीं। शो के दौरान कपिल ने शमिता से उनकी शादी के प्लान को लेकर सवाल भी किया था। हालांकि अब लगता है कि उन्हें शादी की कोई जल्दी नहीं है। 46 की उम्र में भी वह कुंवारी हैं और बैचलर लाइफ को एन्जॉय कर रही हैं। वैसे आपको बता दें कि शमिता शेट्टी शुरुआत से ऐसा नहीं सोचती थीं। बिग बॉस में रहते हुए एक्ट्रेस ने कहा था कि उन्होंने अपने पहले बॉयफ्रेंड को कार एक्सीडेंट में खो दिया था।
दूसरे बॉयफ्रेंड को बताया डिलेटेड चैप्टर
शमिता शेट्टी का नाम कई बॉलीवुड एक्टर्स के साथ जुड़ चुका है। बिग बॉस के दौरान उन्होंने टीवी एक्टर राकेश बापट को डेट किया था लेकिन अब उनका ब्रेकअप हो चुका है। खुद एक्ट्रेस ने एक्स बॉयफ्रेंड को डिलेटेड चैप्टर बताया है। हालिया इंटरव्यू में शमिता ने कहा कि उन्हें शांति बहुत पसंद है और अपने सुकून के साथ समझौता नहीं करना चाहती हैं। वह उस जगह में हैं, जहां वह खुद के साथ बेहद खुश हैं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में खिल रहे हैं प्यार के फूल, क्या मृदुल-नतालिया बनेंगे नए कपल?