Rajat Bedi Daughter: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की पहली डायरेक्टेड वेब सीरीज बैड्स ऑफ बॉलीवुड नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो गई है। इस सीरीज से लंबे वक्त के बाद रजत बेदी ने फिर से स्क्रीन पर वापसी की है। जाहिर है कि बॉलीवुड में निगेटिव किरदार निभाकर पॉपुलर हुए रजत बेदी एक वक्त पर सुपरस्टार्स की लिस्ट में गिने जाते थे। खैर इस बीच एक्टर की बेटी अचानक से चर्चा में आ गई हैं। आलम ये है कि उनकी तस्वीरें और वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहे हैं।
नीली आंखें और कर्वी फिगर ने खींचा ध्यान
बता दें कि बीते दिन बैड्स ऑफ बॉलीवुड की प्रीमियर पार्टी रखी गई जिसमें रजत बेदी भी अपनी पत्नी और दोनों बच्चों बेटा और बेटी के साथ पहुंचे। इस दौरान एक्टर की 18 साल की बेटा वेरा बेदी ने लाइमलाइट चुरा ली। नीली आंखें और कर्वी फिगर में वेरा किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं लगीं। उन्हें देखने के बाद लोगों ने तो यह तक कहना शुरू कर दिया है कि आने वाले वक्त में वेरा बेदी भी एक्ट्रेस बनेंगी।
यह भी पढ़ें: आर्यन खान की सीरीज The Ba***ds of Bollywood’ टाइटल में क्या है Ba***ds का मतलब?