Wednesday, 22 January, 2025

---विज्ञापन---

सोनू निगम के बाद अब राम गोपाल वर्मा ने भी छोड़ा Twitter

मुंबई (28 मई): फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर छोड़ने का फैसला किया है। तकरीबन 8 साल से ट्वीटर से जुड़े रहने वाले राम गोपाल अपने ट्वीट्स को लेकर काफी काफी विवादों में थे। पिछले दिनों ट्वीट कर लिखा था- मेरी तरफ से अच्छा और बुरा सर्प्राइज यह है कि मैं ट्विटर […]

मुंबई (28 मई): फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर छोड़ने का फैसला किया है। तकरीबन 8 साल से ट्वीटर से जुड़े रहने वाले राम गोपाल अपने ट्वीट्स को लेकर काफी काफी विवादों में थे। पिछले दिनों ट्वीट कर लिखा था- मेरी तरफ से अच्छा और बुरा सर्प्राइज यह है कि मैं ट्विटर छोड़ रहा हूं। मेरे फॉलोअर्स से कहना चाहूंगा कि मुझे इतने सालों तक फॉलो करने के लिए कोई शुक्रिया नहीं। हालांकि अपने फैन्स के लिए राम गोपाल वर्मा ने कहा- मैंने अब सिर्फ तस्वीरों और वीडियो के माध्यम से इंस्टाग्राम पर बोलने का फैसला किया है। गौरतलब है कि हाल ही में ट्रॉल किए जाने के बाद सिंगर सोनू निगम ने भी ट्विटर छोड़ दिया था। पिछले दिनों राम गोपाल ने महिला दिवस के दिन किए गए अपने आपत्तिजनक ट्वीट्स के लिए माफी मांगी थी। हालांकि उनके इस माफीनामे में भी कंडीशन्स लगाई। राम गोपाल वर्मा ने लिखा- मैं बस अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहा था लेकिन बावजूद मैं उन लोगों से माफी मांगता हूं जिन्हें महिला दिवस के बारे में मेरे द्वारा अनैच्छिक रूप से किए गए असंवेदनशील ट्वीट्स से अपमानित महसूस हुआ। राम गोपाल वर्मा ने लिखा- मेरी माफी सिर्फ उन लोगों से है जिन्हें वाकई में अपमानित महसूस हुआ, न कि उन लोगों के लिए जिन्होंने पब्लिसिटी के लिए शोर मचाया और कानून हाथ में लेने की धमकियां दीं।

First published on: May 28, 2017 11:25 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.