दिल्ली (19 मई ) कटरीना कैेफ इन दिनों बहुत खुश है। य़शराज प्रोडक्शन की दो-दो फिल्में हाथ लग गई हैं। सलमान खान के साथ टाइगर जिंदा है की शूटिंग अबुधाबी में कर रही हैं तो वहीं आमिर खान के साथ ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान के शूटिंग शुरू होने वाली है। गॉड फादर सलमान ने कटरीना को आमिर की फिल्म में भी रोल दिलवा दिया है। ऐसे में उनके दोनों हाथों में लड्डू है। कटरीना ने कुछ ऐसी ही तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है । इस तस्वीर में उनकी दोनों बड़ी फिल्मों में डायरेक्टर साथ हैं। फिल्म टाइगर जिंदा है के डायरेक्टर अली अब्बास जफर और फिल्म ठग्स ऑफ हिदोंस्तान के डायरेक्टर विजय कृष्णा आचार्य हैं। कटरीना कैफ का करियर पिछले दो सालों से डंवाडोल चल रहा है। लगातार तीन फिल्में फ्लॉप हो चुकी है। इस साल उनकी फिल्म जग्गा जासूस और टाइगर जिंदा है रिलीज होगी। https://www.instagram.com/p/BUPKjgXgdYj/?taken-by=katrinakaif पिछले दिनों कटरीना ने सलमान के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर में सलमान और कटरीना के बीच बढ़तू दोस्ती साफ दिख रही थी। https://www.instagram.com/p/BUJPo4Rgek2/?taken-by=katrinakaif फिल्म एक था टाइगर के सेट की अब तक कई तस्वीरें पोस्ट कर चुकी हैं कटरीना। इस फिल्म से उनकी काफी उम्मीदें जुड़ी हैं। https://www.instagram.com/p/BT_xfbUArw-/?taken-by=katrinakaif
---विज्ञापन---
सलमान की वजह से आजकल बहुत खुश हैं कटरीना !
दिल्ली (19 मई ) कटरीना कैेफ इन दिनों बहुत खुश है। य़शराज प्रोडक्शन की दो-दो फिल्में हाथ लग गई हैं। सलमान खान के साथ टाइगर जिंदा है की शूटिंग अबुधाबी में कर रही हैं तो वहीं आमिर खान के साथ ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान के शूटिंग शुरू होने वाली है। गॉड फादर सलमान ने कटरीना को […]
First published on: May 19, 2017 02:31 AM