Wednesday, 15 January, 2025

---विज्ञापन---

मॉडल पर भंडारकर को मारने की साजिश का आरोप, मिली 3 साल की सजा

मुंबई (29 अप्रैल): मॉडल प्रीति जैन और दो अन्य को मुंबई की अदालत ने मधुर भंडारकर की हत्या की साजिश रचने के आरोप में तीन साल की सजा सुनाई है। – प्रीति जैन और दो अन्य पर भंडारकर की हत्या की साजिश रचने का आरोप था। – बता दें कि प्रीति जैन ने 2004 में […]

image

मुंबई (29 अप्रैल): मॉडल प्रीति जैन और दो अन्य को मुंबई की अदालत ने मधुर भंडारकर की हत्या की साजिश रचने के आरोप में तीन साल की सजा सुनाई है। – प्रीति जैन और दो अन्य पर भंडारकर की हत्या की साजिश रचने का आरोप था। – बता दें कि प्रीति जैन ने 2004 में मधुर भंडारकर पर बलात्कार का आरोप लगाया था। –  प्रीति ने मधुर भंडारकर पर 4 साल में 16 बार शारीरिक संबंध बनाने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था। – 2006 में यह रिपोर्ट फाइल हुई, इसके बाद भंडारकर को 2007 में क्लीन चिट दे दी गई। प्रीति जैन ने हार नहीं मानी और अंधेरी कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। – 2009 में अंधेरी कोर्ट ने मामले पर गौर फरमाते हुए इस रिपोर्ट को गलत ठहराया। कोर्ट ने जांच अधिकारी को फिर से रिपोर्ट फाइल करने के लिए कहा। – प्रीति द्वारा पेश किए गए सबूतों के आधार पर कोर्ट ने मामला सेशन कोर्ट में चलाने का आदेश दिया। सेशन्स कोर्ट के आदेश के खिलाफ भंडारकर सुप्रीम कोर्ट गए थे। -नवंबर 2012 में सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म मधुर भंडारकर के खिलाफ बलात्कार के मामले को चलाने के मुंबई की सेशन्स कोर्ट के आदेश को खारिज कर दिया था।

First published on: Apr 29, 2017 05:22 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.