मुंबई ( 3 मई ) दुनिया भर में मशहूर सिंगर जस्टिन बीबर भारत आ रहे हैं। बीबर 10 मई को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में परफॉरमेंस दे रहे हैं और बीबर के कॉन्सर्ट को देखने के लिए युवाओं में बहुत क्रेज है। जस्टिन भारत में 5 दिनों तक रूकेंगे। केनेडियन सेंसेशन जस्टिन बीबर की भारत यात्रा के लिए शाही स्वागत की तैयारियां की जा रही हैं। दुबई होते हुए जस्टिन बीबर मुंबई पहुंच रहे हैं। 8 मई को वो दुबई से मुंबई अपने प्राइवेट जेट से आ जाएंगे। पहले दिन जस्टिन स्वादिष्ट भारतीय व्यंजनों का लुत्फ उठाएंगे । उन्हें पारंपरिक सोने और चांदी से बनी थालियों में भोजन करवाया जाएगा। इस खास भोज में जस्टिन भारत के 29 राज्यों के व्यंजन चख सकेंगे। दुबई होते हुए जस्टिन बीबर मुंबई पहुंच रहे हैं। 8 मई को वो दुबई से मुंबई अपने प्राइवेट जेट से आ जाएंगे। पहले दिन जस्टिन स्वादिष्ट भारतीय व्यंजनों का लुत्फ उठाएंगे । उन्हें पारंपरिक सोने और चांदी से बनी थालियों में भोजन करवाया जाएगा। इस खास भोज में जस्टिन भारत के 29 राज्यों के व्यंजन चख सकेंगे। 10 मई को जस्टिन का ग्रैंड शो है। शो के टिकट 76 हजार तक के बिके हैं। देश के कोने-कोने से जस्टिन के फैन्स कन्सर्ट को देखने के लिए पहुंच रहे हैं। जस्टिन बीबर के कॉन्सर्ट में कई बॉलीवुड हस्तियां भी शिरकत करेंगी। जस्टिन की भारत यात्रा के चौथे और पांचवे दिन जस्टिन का दिल्ली और जयपुर जाने का भी प्लान है…साथ ही जस्टिन आगरा के ताजमहल को भी देखने जाएंगे।
---विज्ञापन---
भारत में जस्टिन बीबर का होगा शाही स्वागत
मुंबई ( 3 मई ) दुनिया भर में मशहूर सिंगर जस्टिन बीबर भारत आ रहे हैं। बीबर 10 मई को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में परफॉरमेंस दे रहे हैं और बीबर के कॉन्सर्ट को देखने के लिए युवाओं में बहुत क्रेज है। जस्टिन भारत में 5 दिनों तक रूकेंगे। केनेडियन सेंसेशन जस्टिन बीबर की भारत […]
First published on: May 03, 2017 02:35 AM