मुंबई (7 मई): अपने बोल्ड सीन को लेकर चर्चों में आईं बॉलीवुड अभिनेत्री सना खान को अपने करियर के गिरते ग्राफ को उठाने के लिए सलमान खान के साथ की जरूरत है। सना खान ने सलमान खान की फिल्म ‘जय हो’ से डेब्यू किया और सोचा कि सलमान की वजह से उसका करियर चल निकलेगा। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। दूसरी फिल्म में इस हीरोइन ने जमकर हॉट और इंटिमेट सीन भी दिए लेकिन वो फिल्म भी औंधे मुंह बॉक्स ऑफिस पर गिरी। नतीजा ये हुआ कि सना अभी भी कदम जमाने के लिए जद्दोजहद कर रही हैं। हालांकि उनके पास अक्षय कुमार की एक फिल्म भी है, लेकिन उसमें उनका लीड रोल नहीं है। सना अब चाहती हैं कि उन्हें फिर से सलमान के साथ काम करने का मौका मिले। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में सना ने ये इच्छा जाहिर और साथ ही उनके करियर में सहारा बनने के लिए सलमान को शुक्रिया कहा। सना हिंदी फिल्मों के अलावा साउथ की कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। बेशक वो बॉलीवुड में अपने कदम जमाने के लिए मशक्कत कर रही हैं लेकिन तमिल और तेलुगु सिनेमा में वो काफी नाम कमा चुकी हैं। खैर अब देखना ये होगा कि सलमान के साथ काम करने का सना का ये सपना कब पूरा होता है।
---विज्ञापन---
बोल्ड सीन से चर्चा में आई इस हीरोइन को अब चाहिए सलमान का साथ
मुंबई (7 मई): अपने बोल्ड सीन को लेकर चर्चों में आईं बॉलीवुड अभिनेत्री सना खान को अपने करियर के गिरते ग्राफ को उठाने के लिए सलमान खान के साथ की जरूरत है। सना खान ने सलमान खान की फिल्म ‘जय हो’ से डेब्यू किया और सोचा कि सलमान की वजह से उसका करियर चल निकलेगा। लेकिन […]
First published on: May 07, 2017 11:15 AM