मुंबई (6 अप्रैल): कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के झगड़े का असर चैनल की टीआरपी पर पड़ता दिख रहा है। सुनील के जाने के बाद कपिल ने तीन एपिसोड शूट किए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आने वाले दो एपिसोड के बाद सुनील ग्रोवर वापस एंट्री कर सकते हैं। चैनल से जुड़े सूत्रों ने भी कहा है कि सुनील जल्द ही कपिल शर्मा शो में वापसी करने वाले हैं। सुनील ने झगड़े से पहले ही अपने पर्सनल शोज के लिए प्रॉडक्शन वालों से छुट्टी मांग रखी थी। सुनील के बिना आने वाले चार एपिसोड का शूट होना भी तय था। ऐसे में, कपिल और सुनील के झगड़े ने इसे एक नया मोड़ दे दिया है। सुनील अपनी छुट्टियों के दौरान कॉमिडी लाइव शोज करने वाले थे। यह कहा जा सकता है कि सुनील ने ऑफिशली इस शो से अलविदा नहीं कहा है। सूत्रों की अगर मानें, तो अगले शो का शेड्यूल 7, 8, 11 और 12 अप्रैल तय किया गया है। कपिल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘फिरंगी’ की शूटिंग के लिए राजस्थान में हैं। वहां से शूटिंग पूरी कर वह 7 को मुंबई आकर अपने शो के आने वाले एपिसोड्स की शूटिंग करेंगे। शो से जुड़े सूत्रों की मानें, तो इस महीने के आखिरी हफ्ते में सुनील भी इस शो से जुड़ जाएंगे। लेकिन यह वापसी चैनल के लिए थोड़ी महंगी होगी। दरअसल सुनील अपनी फीस बढ़ा कर ही इस शो से दोबारा जुड़ेंगे। इसी के साथ कपिल शर्मा के पुराने दोस्त चंदन प्रभाकर यानी चंदू चाय वाला और सुगंधा मिश्रा भी शो ज्वाइन करने वाले हैं।
---विज्ञापन---
‘द कपिल शर्मा शो में लौट रहे हैं डॉक्टर गुलाटी और चंदू चाय वाला’
मुंबई (6 अप्रैल): कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के झगड़े का असर चैनल की टीआरपी पर पड़ता दिख रहा है। सुनील के जाने के बाद कपिल ने तीन एपिसोड शूट किए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आने वाले दो एपिसोड के बाद सुनील ग्रोवर वापस एंट्री कर सकते हैं। चैनल से जुड़े सूत्रों ने भी […]
First published on: Apr 06, 2017 05:19 AM