मुंबई ( 5 मई ) सलमान खान के फैन्स को जिस फिल्म के टीजर का इंतजार था वो रिलीज हो गया है। फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ के टीजर को बहुत पसंद किया जा रहा है। 2 मिनट के टीजर में सलमान छाए हुए हैं। ट्यूबलाइट सलमान खान की एक और शानदार फिल्म होगी । फिल्म की कहानी काफी रोचक फिल्म मालूम पड़ती है। https://www.youtube.com/watch?v=UKlkIzD-Yj8 फिल्म में सोहेल खान सेना का जवान बने दिख रहे हैं। वहीं सलमान गले में जूते लटका कर भागते हुए, बेहद मासूमियत भरे अंदाज में सलामी देते हुए, बच्चों के साथ खेलते हुए, नाचते हुए नजर आ रहेहैं । मतलब फिल्म में सलमान एक मंदबुद्धि शख्स के रोल में हैं। टीजर में जंग और सैनिकों को भी दिखाया है। टीजर में एक डॉयलॉग काफी पसंद किया जा रहा है। डायलॉग कुछ इस तरह है, ‘यकीन एक ट्यूबलाइट की तरह होता है,देर से जलता है लेकिन जब जलता है तो फुल लाइट कर देता है।”ट्यूबलाइट’ दो भाईयों की कहानी हैं, जिनके माता-पिता बचपन में गुजर जातें हैं, दोनों भाई आश्रम में पलकर बड़े होते हैं। फिल्म में ओमपुरी का भी अहम रोल है। जो कि दोनों भाइयों की देखभाल करते हैं। फिल्म की पृष्टभूमि 1962 के आस-पास चाइना वार पर आधारित है। ‘ट्यूबलाइट’ के कई हिस्से पीरियड फिल्म के हैं । टयूबलाइट दो भाईयों की लव स्टोरी भी हैं । सोहेल खान फौज में होते हैं। जो एक लड़ाई के बाद लापता हो जाते हैं बाद में सलमान उनकी तलाश करते हैं। भाई की तलाश में फिल्म की कहानी दिलचस्प डायलॉग्स और सीन्स के साथ आगे बढ़ती है। कबीर खान की इस फिल्म में सलमान और सोहेल खान के अलावा चीनी स्टार झू झू भी अहम भूमिका निभा रही हैं ।
---विज्ञापन---
‘ट्यूबलाइट’ सलमान को देखेंगे …तो इमोशनल हो जाएंगे
मुंबई ( 5 मई ) सलमान खान के फैन्स को जिस फिल्म के टीजर का इंतजार था वो रिलीज हो गया है। फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ के टीजर को बहुत पसंद किया जा रहा है। 2 मिनट के टीजर में सलमान छाए हुए हैं। ट्यूबलाइट सलमान खान की एक और शानदार फिल्म होगी । फिल्म की कहानी […]
First published on: May 05, 2017 01:43 AM