ग्रीस ( 6 मई ) अपनी मैरिज एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने ग्रीस पहुंचे हैं करण पटेल और अंकिता भार्गव। अंकिता और करण की ये दूसरी शादी की सालगिरह है। टीवी एक्टर करण पटेल और अंकिता भार्गव की शादी को दो साल पूरे हो गए हैं। वहीं इस बार यह कपल अपनी शादी की सालगिरह मनाने के लिए ग्रीस पहुंचा है। मैरिज एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने के लिए करण और अंकिता फिलहाल ब्रेक पर हैं। करण और अंकिता ने अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं। करण और अंकिता बहुत ही रोमांटिक होकर ग्रीस में घूमते देखे गए। इस जोड़ी को यूरोप घूमना पसंद है। पिछले साल करण और अकिंता ने अपनी पहली सालगिरह लंदन में मनाई थी। करण और अकिंता की शादी साल 2015 में हुई थी और वक्त के साथ इन दोनों का रिश्ता और भी ज्यादा मजबूत हो गया है। इतना ही नहीं साल 2015 में करण को इंडियन टेलीविजन अकेडमी अवॉर्ड के दौरान बेस्ट रोमांटिक एक्टर का अवॉर्ड भी मिला। सीरियल ये हैं मोहब्बते की लोकप्रियता सिर्फ भारत में ही नहीं हैं बल्कि इंडोनेशिया में भी है। कुछ दिनों पहले करण के साथ उनके कुछ को स्टार इस सीरियल के प्रमोशन के लिए इंडोनेशिया भी गए
---विज्ञापन---
ग्रीस में शादी की सालगिरह मना रहे हैं अंकिता-करण
ग्रीस ( 6 मई ) अपनी मैरिज एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने ग्रीस पहुंचे हैं करण पटेल और अंकिता भार्गव। अंकिता और करण की ये दूसरी शादी की सालगिरह है। टीवी एक्टर करण पटेल और अंकिता भार्गव की शादी को दो साल पूरे हो गए हैं। वहीं इस बार यह कपल अपनी शादी की सालगिरह मनाने के […]
First published on: May 06, 2017 05:32 AM