मुंबई (1 जून): प्यार का पंचनामा से फेमस हूए बॉलिवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन खिलाडी़ कुमार से बहुत प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें मौका मिले तो वह अक्षय कुमार की बायॉपिक करना पसंद करेंगे। कार्तिक अक्षय कुमार के बचपन से ही बहुत बड़े फैन हैं और उनके रहन-सहन, काम-काज और उनकी इन दिनों आ रही देशभक्ति वाली फिल्में से वह काफी ज्यादा प्रभावित करता हैं। उन्होंने यह भी बताया की जब वह परेश रावल के साथ गेस्ट इन लंदन की शूटिंग कर रहे थे तो कई बार उन्होनें कहा कि वो कई मामलों में उन्हे अक्षय कुमार की याद दिलाते है, मेरे लिए ये बहुत सम्मान की बात है कि परेश जी मेरे अन्दर 20 साल पहले का अक्षय कुमार देखते हैं। कार्तिक की फिल्म ‘गेस्ट इन लंदन’ 16 जून को पर्दे पर रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन अश्वनी धीर ने किया है। फिल्म में कार्तिक के साथ अभिनेत्री कृति खरबंदा मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म में परेश रावल, तन्वी आजमी और संजय मिश्रा भी अहम भूमिकाएं निभा रहे हैं। अजय देवगन फिल्म में मेहमान कलाकार की भूमिका में नजर आने वाले हैं ।
---विज्ञापन---
खिलाडी़ कुमार से प्रभावित है ये मशहूर अभिनेता
मुंबई (1 जून): प्यार का पंचनामा से फेमस हूए बॉलिवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन खिलाडी़ कुमार से बहुत प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें मौका मिले तो वह अक्षय कुमार की बायॉपिक करना पसंद करेंगे। कार्तिक अक्षय कुमार के बचपन से ही बहुत बड़े फैन हैं और उनके रहन-सहन, काम-काज और उनकी इन दिनों आ रही […]
First published on: Jun 01, 2017 11:28 AM