Wednesday, 15 January, 2025

---विज्ञापन---

क्या कभी करीना और ऋतिक प्यार में थे ? क्यों दोनों साथ काम नहीं करते जानिए !

  दिल्ली ( 11 जून ) ऋतिक रोशन और करीना कपूर की जोड़ी कभी बॉलीवुड की हिट जोड़ी हुआ करती थी। इस जोड़ी में रेखा अमिताभ या फिर शाहरुख काजोल वाली केमिस्ट्री दिखती थी।  लेकिन क्यों किसी फिल्म मेकर ने इस सुपर हिट जोड़ी को 14 सालों तक नहीं किया रिपीट। क्यों 14 सालों तक रितिक करीना […]

  दिल्ली ( 11 जून ) ऋतिक रोशन और करीना कपूर की जोड़ी कभी बॉलीवुड की हिट जोड़ी हुआ करती थी। इस जोड़ी में रेखा अमिताभ या फिर शाहरुख काजोल वाली केमिस्ट्री दिखती थी।  लेकिन क्यों किसी फिल्म मेकर ने इस सुपर हिट जोड़ी को 14 सालों तक नहीं किया रिपीट। क्यों 14 सालों तक रितिक करीना एक दूसरे के साथ काम करने से करते रहे इंकार।  क्यों अब सैफ अली खान नहीं चाहते कि उनकी वाइफ करीना ऋतिक के साथ करे काम। क्यों करीना कर रही है करण जौहर की फिल्म शुद्दि में काम करने से इंकार। अतीत का ये किस्सा करीब 16 साल पुराना है। ये कहानी  है साल 2001 से 2003 की। उस दौरान मीडिया में आई खबरोें के मुताबिक फिल्म ‘यादें’ की शूटिंग के दौरान करीना ऋतिर में बढ़ी थी नजदीकी और  फिल्म कभी खुशी कभी गम तक करीना बन गई ऋतिक का प्यार। रील और रियल लाइफ दोनों ही जगह ऋतिक करीना एक दूसरे के साथ थे।  फिल्म ‘यादें’ की शूटिंग के दौरान इन दोनों के अफेयर की जब चर्चा हुई तब सुजैन खान ऋतिक रोशन  की गर्लफ्रेंड थी और कहते है सुजैन ने ऋतिक रोशन और करीना के बीच से हटने का फैसला किया था लेकिन वो रितिक ही थे जिन्होंने करीना को छोड़ सुजैन से दिसंबर 2000 में शादी रचा ली। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक ऋतिक रोशन ने सुजैन से शादी तो कर ली थी लेकिन  करीना की य़ादें उनके दिल से मिट नहीं रही थी। तो करीना भी शादीशुदा रितिक के प्रेम की दीवानी हुए जा रही थी। ये जानते हुए भी ऋतिक रोशन अब सुजैन के पति हैं । करीना ने उनके साथ ऑन स्क्रीन  ही नहीं ऑफ स्क्रीन भी रोमांस जारी रखा। उस दौर में हर फिल्मी मैगजीन रितिक और करीना के रोमांस की खबरों से रंगे रहते थे । मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वो करीना थी जिन्होंने शादीशुदा ऋतिक से अपने अफेयर को सरेआम किया था। कहते हैं करीना ऋतिक को लेकर ओवर पोसेसिव थी और वो पब्लिकली ऋतिक से अपनी जरूरत से ज्यादा क्लोजनेस दिखाने में पीछे नहीं रहती थी। कुछ मीडिया के रिपोर्ट्स तो ये भी कहते कि करीना ऋतिक की खातिर अपना फिल्मी करियर तक छोड़ने को तैयार थी। करीना और ऋतिक की प्रेम कहानी मुश्किल तो थी लेकिन बावजूद इसके इनकी  लव स्टोरी चलती रही। फिल्मों के सेट पर तो रितिक और करीना एक दूसरे के लिए अपनी दीवानगी दिखाते ही कहीं साथ आने जाने पर फ्लाइट्स और को पैसेंजर्स भी इनके इश्क विश्क के गवाह बने।  उस दौरान वेवसाइट्स में छपी खबरों के मुताबिक सोशलाइट्स शोभा डे ने भी रितिक की सुजैन से शादी के एक दिन पहले एक आर्टिकल लिखा था….जिसमें कहा गया था कि एक एयर क्राफ्ट में करीना और रितिक एक दूसरे के कुछ ज्यादा ही कोजी हो रहे थे । इस पर रितिक ने कुछ इस अंदाज में अपना विरोध जताया था। ऋतिक ने लिखा था, ‘अगर मेरा करीना के साथ अफेयर होता तो भी क्या मैं इतना वेबकूफ हूं कि फ्लाइट में उसके साथ रोमांस करता।’ शोभा डे ने ऋतिक करीना के बारे में  ये भी लिखा था कि करीना सिर्फ ऋतिक रोशन का साथ पाने के लिए लंदन चली गई थी जबकि सेट पर करीना की जरूरत भी नहीं थी। इस पर राकेश रोशन ने कड़ा एतराज जताया था और उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था , ‘क्या शोभा डे ये नहीं जानती थी कि करीना और ऋतिक लंदन में सुभाष घई की फिल्म यादें की शूटिंग कर रहे थे। उन्होंने लिखा कि करीना रितिक से मिलने लंदन गई थी और रितिक करीना के बीच सिर्फ दोस्ती का रिश्ता है और कुछ भी नहीं।’ ये वो दौर था जब रितिक हार्ट थ्रोब ऑफ द नेशन थे। लोग उनके बारे में बहुत कुछ जानना चाहते थे और ऐसे में करीना कपूर से उनकी नजदीकी मीडिया का पसंदीदा टॉपिक बन गई थी। उस दौरान ये तक लिखा गया कि करीना ऋतिक रोशन से शादी करने अजमेर शरीफ तक चली गई थी। बाद में करीना ने कुछ तरह इस खबर को गलत बताया था  एक इंटरव्यू में करीना ने कहा था, ‘नहीं ये सब अफवाह है। मैं फिल्म ‘अशोका’ की शूटिंग के दौरान रितिक के साथ अजमेर शरीफ दरगाह गई थी और अफवाह ये उड़ गई कि हम दोनों शादी करने गए हैं।’ अब सच क्या है ये ऋतिक रोशन करीना या फिर वो लोग जानते है जिन्होंने इस जोड़ी को कभी प्लेन में तो कभी शूटिंग लोकेशन पर रोमांस करते देखा था। एक दूसरे के बाहों में बाहें डाले इन्हें घूमते फिरते देखा। कई बार ये जोड़ी डिस्कोथेक्स में साथ नाचते गाते तो कई बार  किसी रेस्टोरेंट में साथ डिनर डेट करती देखी गई और जब जब फिल्मों के सेट से बाहर ये साथ दिखे अफसाना बनता रहा। ऋतिक रोशन करीना ने एक साथ चार फिल्मों में काम किया और हर फिल्म के साथ इनकी नजदीकियां बढ़ती रही। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म कभी खुशी कभी गम भी लंदन में शूट हुई थी और वाइफ सुजैन से दूर रितिक करीना के साथ और क्लोजनेस बढ़ाते रहे और  मीडिया में इन पर मसालेदार खबरें छपती रही । ऋतिक रोशन करीना के बारे में छपने वाले गॉसिप्स की वजह से रितिक की वाइफ सुजैन और उनके घरवाले परेशान हो गए थे। घर में तनाव बढ़ने लगा। ऋतिक रोशन की मैरिड लाइफ दरकने लगी। इसी दौरान एक जाने माने मैगजीन ने इनके अफेयर के किस्सों को कवर स्टोरी बनाकर छापा था । इस रिपोर्ट में ऋतिक करीना की लव स्टोरी कैसे शुरु हुई । कैसे ये दोनों मिलते जुलते रहे एक एक बात बड़ी तफ्सील के साथ बताया गया। मैगजीन में ऋतिक रोशन करीना की लवस्टोरी जब कवर स्टोरी बनी तो  रोशन और खान खानदान के बीच हो गया बवाल । मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जब बात जरूरत से ज्यादा बढ़ गई तब सुजैन के पापा संजय खान ने भाई अकबर खान के घर पर एक मीटिंग बुलाई और वहां संजय खान ने राकेश रोशन से रितिक को कंट्रोल करने को कहा था। उस मीटिंग में ये फैसला लिया गया कि रितिक अब करीना के साथ काम नहीं करेंगे और ना ही राकेश रोशन अपनी किसी फिल्म में करीना को कास्ट करेंगे। ऋतिक ने भी अपनी मैरिड लाइफ बचाने के लिए करीना के साथ काम ना करने का फैसला लिया। ऋतिक रोशन के इस फैसले से करीना बहुत दुखी थी।ऋतिक रोशन  ने कभी नहीं माना कि करीना के साथ उनका अफेयर था। जब भी उनसे इसपर सवाल किया गया तो उन्होंने इसे गॉपिस बताया। रितिक ने एक इंटरव्यू में कहां था कि करीना से अफेयर की खबर उनके लाइफ की सबसे बड़ी गॉसिप थी।  ऋतिक ने कहा था, ‘मेरे और करीना के बारे में एक आर्टिकल में लिखा गया था कि लंदन में फिल्म ‘यादें’ की शूटिंग के दौरान  उसकी मम्मी दरवाजा पीट रही थी और हम दोनों 2 घंटे कर एक कमरे में बंद रहे। बहुत ही बकवास बात थी ये। मैं आपको बता दूं कि करीना की मम्मी यादें की शूटिंग के दौरान लंदन गई ही नहीं। बात यहीं खत्म नहीं हुई। ये भी लिखा गया कि करीना मुझे अफेयर के लिए फोर्स कर रही थीऔर मैं उसे गेट लॉस्ट कह रहा था ये सब बेहूदा बाते हैं। पूरी तरह से मनगढ़ंत कहानी।’   ‘बॉलीवुड करीना कपूर और ऋतिक रोशन की जोड़ी को कई फिल्मो में कैश करने की प्लानिंग कर रहा था लेकिन ऋतिक के फैसले से कई बड़ी फिल्मों की प्लानिंग धरी की धरी रह गई। ऋतिक रोशन करीना की जोड़ी को खुद करण जौहर भी अपनी फिल्मों में रिपीट करना चाहते थे लेकिन शादी बचाने के लिए ऋतिक रोशन ने ये कड़ा फैसला लिया और कई फिल्में जो इन दोनों को साथ लेकर बननी वो कागज पर ही रह गई। ऋतिक रोशन करीना उसके बाद से किसी भी फिल्म में साथ नहीं दिखे। जोया अख्तर की पहली फिल्म लक बाय चांस में इन दोनों स्टार्स ने कैमियो रोल किया लेकिन फिल्म के एक भी फ्रेम ये साथ नहीं दिखे। लेकिन बॉलीवुड की दुनिया बहुत छोटी है और आए दिन इनका आमना सामना एक दूसरे से होता रहा। वक्त के साथ करीना और रितिक आगे बढ़ गये।दोनों पूरी तरह से अलग हो गए  लेकिन हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की  छोटी सी दुनिया में अक्सक टकराते रहते हैं  लेकिन  कभी किसी ने ऋतिक और बेबो को आपस में बाते करते नहीं देखा। अतीत की वो लव स्टोरी 14 साल पुरानी हो चुकी है लेकिन ऋतिक करीना आज भी बॉलीवुड में एक दूसरे के लिए अजनबी बने हुए हैं।  

First published on: Jun 11, 2017 04:18 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.