मुंबई ( 3 जून ) अगर सब कुछ ठीक रहा तो अनिल कपूर हर्षवर्धन कपूर की आने वाली फिल्म में उनके पिता का किरदार निभा सकते हैं । ये फिल्म भारत के लिये स्वर्ण पदक जितने वाले शूटर अभिनव बिंद्रा पर आधारित होगी । खबरों की मानें तो दोनों पिता- बेटे ने ये फिल्म साइन कर ली है जिसमे हर्षवर्धन ओलंपिक विजेता का किरदार निभाते नज़र आयेंगे । जब अनिल से पूछा गया तो उन्होंने कहा इस बारे में बात करने थोडी जल्दबाजी होगी जैसे ही सब कुछ सुनिश्चित होता है तब वह इस बारे में खुद सबको बतायेगें और अभी बातें चल रही हैं और भगवान ने चाहा तो दोनों पिता पुत्र एक साथ काम जरुर करेंगे और हो सकता है शुरूआत इसी के साथ हो । आगे बताते हुए उन्होने बोला की वह बहुत उत्साहित है हर्ष के साथ काम करने को लेकर । इस बायोपिक की शूटिंग अक्टूबर में शुरू हो जाएगी । यह फिल्म मुख्य रुप से पिता पुत्र के रिश्ते पर होगी । आपको बता दें कि हर्ष ने इसी साल फिल्म ‘मिर्जियां’ से बॉलीवुड में कदम रखा था जिसे ज्यादा पसंद नहीं किया गया था । खैर अभी इस फिल्म में अभी थोडा समय है फिलहाल अनिल अपने भतीजे अर्जुन कपूर के साथ भी एक फिल्म कर रहे हैं जो कि अगले साल 28 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी । अनिल ने बताया इस फिल्म को लेकर उनसे ज्यादा उनकी मां उत्साहित जिसमें वह अपने बेटे और पोते को एक साथ देख सकेंगी । फिल्म को अनीस बज्मी दृारा निर्देशित कर रहे हैं।
---विज्ञापन---
अनिल कपूर बेटे हर्षवर्धन के पापा फिल्मी पर्दे पर भी बनेंगे
मुंबई ( 3 जून ) अगर सब कुछ ठीक रहा तो अनिल कपूर हर्षवर्धन कपूर की आने वाली फिल्म में उनके पिता का किरदार निभा सकते हैं । ये फिल्म भारत के लिये स्वर्ण पदक जितने वाले शूटर अभिनव बिंद्रा पर आधारित होगी । खबरों की मानें तो दोनों पिता- बेटे ने ये फिल्म साइन […]
First published on: Jun 03, 2017 06:48 AM