Monday, 23 December, 2024

---विज्ञापन---

Upcoming Phone: तहलका मचाने आ रहा है पोको का यह धांसू स्मार्टफोन, जानें खासियत

Upcoming Phone: स्मार्टफोन ब्रांड पोको अपना नया फोन Poco X5 Pro को जल्द ही भारत में लॉन्च कर सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पोको एक्स सीरीज का यह दमदार स्मार्टफोन इस महीने के आखिरी सप्ताह में देश में आधिकारिक तौर पर लॉन्च हो जाएगी। कहा जाता है कि पोको एक्स 5 प्रो रेडमी नोट 12 […]

Upcoming Phone
Upcoming Phone

Upcoming Phone: स्मार्टफोन ब्रांड पोको अपना नया फोन Poco X5 Pro को जल्द ही भारत में लॉन्च कर सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पोको एक्स सीरीज का यह दमदार स्मार्टफोन इस महीने के आखिरी सप्ताह में देश में आधिकारिक तौर पर लॉन्च हो जाएगी। कहा जाता है कि पोको एक्स 5 प्रो रेडमी नोट 12 स्पीड संस्करण के रीब्रांडेड संस्करण के रूप में शुरू होगा। यदि पोको एक्स5 प्रो वास्तव में एक रीब्रांडेड डिवाइस है तो उनके पास समान विनिर्देश होंगे। इसके स्नैपड्रैगन 778G SoC द्वारा संचालित होने की उम्मीद है, जो 12GB तक रैम के साथ है। कहा जाता है कि पोको एक्स 5 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 5,000mAh की बैटरी है।

इस दिन लॉन्च होगा पोको का नया स्मार्टफोन (Upcoming Phone)

रिपोर्ट्स के अनुसार, Poco X5 Pro को भारत में इस महीने के आखिरी सप्ताह में लॉन्च किया जा सकता है। रिपोर्ट में दावा किया गया है यह स्मार्टफोन रेडमी नोट 12 स्पीड एडिशन के रीब्रांडेड संस्करण के रूप में आएगा।

और पढ़िए –Gadget Hack: खोए वायरलेस ब्लूटूथ ईयरबड्स की तुरंत ऐसे करें तलाश, आजमाएं ये ट्रिक

भारत में लॉन्च हुआ रेडमी नोट 12 सीरीज (redmi 12 series launch in india)

ऐसे में अगर यह फोन लॉन्च होता है तो इसमें रेडमी नोट 12 सीरीज वाला स्पेसिफिकेशन मिल रहा है। जिसे हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है। मोबाइल फोन निर्माता कंपनी शाओमी ने 5 जनवरी, 2023 को अपने नोट 12 सीरीज को भारतीय बाजार में उतारा है। कंपनी इस सीरीज में तीन मॉडल लॉन्च किया है। जिसमें Redmi Note 12, Redmi Note 12 Pro, Redmi Note 12 Pro plus शामिल है।

ये भी पढ़ें: नुमान गलत! महज इतने रुपये में लॉन्च हुआ Redmi Note 12 5G Series, जानें पूरा डिटेल्स

रेडमी 12 सीरीज की कीमत (redmi 12 series price in india)

कंपनी ने तीनों फोन को अलग-अलग स्टोरेज वेरिएंट के साथ पेश किया है, जिसकी कीमत भी अलग-अलग है। शाओमी ने रेडमी नोट 12 प्रो प्लस के 8GB+264GB और 12GB+264GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को क्रमश: 26,999 और 29, 999 रुपये में पेश किया है। वहीं रेडमी नोट 12 प्रो 5G के बेस वेरिएंट को 21999 रुपये में लॉन्च किया है। इसके अलावा कंपनी की Redmi Note 12 5G के 4GB+128GB और 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत क्रमश: 17999 रुपये और 19999 रुपये है। रेडमी के इन फोन्स की सेल 11 जनवरी से शुरू होगी।

अभी पढ़ें – टेक – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Jan 08, 2023 01:20 PM