Shweta Tiwari: सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 4’ की विनर श्वेता तिवारी ने इंडस्ट्री में अपने दम से पहचान बनाई है। एक्ट्रेस अपनी निजी लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने एक बार फिर अपने तलाक को लेकर इंटरव्यू में शॉकिंग खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने अपने एक्स पति राजा चौधरी के साथ हुए तलाक पर चर्चा की है। साथ ही तलाक के बाद आई चुनौतियों के बारे में भी खुलकर बात की है। आइए आपको भी बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?
तलाक पर लोगों ने किया जीना हराम
श्वेता तिवारी ने बॉलीवुड लाइफ को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे तलाक के बाद उनके परिवार और समाज के लोगों ने उनका जीना हराम कर दिया था। वहीं उन्होंने अपने एक्स पति राजा चौधरी को लेकर खुलासा किया है कि राजा उन्हें एक या दो नहीं बल्कि कई बार धोखा दे चुके हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि एक बार तो उन्होंने अपने एक्स पति को रंगे हाथ पकड़ लिया था।
यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan Attack Case के 5 अनसुलझे राज, अब तक नहीं मिला जवाब
एक ही शख्स ने दिया कई बार धोखा
एक्ट्रेस ने कहा, ‘एक ही शख्स ने मुझे कई बार धोखा दिया है। जब पहली बार मैंने उसे रंगे हाथ पकड़ा था तो उसने मुझसे माफी मांगते हुए कहा था कि आगे ऐसा नहीं होगा। इसके बाद मैंने उसे माफ कर दिया था, लेकिन मैं अक्सर सोचती रहती थी कि आखिर मेरे साथ ही ऐसा क्यों हुआ। पहली बार मिले धोखे ने मुझे अंदर तक झकझोर कर रख दिया था। मैं अंदर से पूरी तरह टूट गई थी।’
तलाक के बाद नहीं रखा कोई रिश्ता
श्वेता ने आगे कहा, ‘एक बार माफ करने के बाद जब बार-बार ऐसा ही धोखा मिला तो मैं बर्दाश्त नहीं कर पाई और मैंने तलाक लेने का फैसला लिया। तलाक के बाद मैंने उससे कोई रिश्ता नहीं रखा। मेरी पर्सनैलिटी ऐसी नहीं है कि मैं बार-बार धोखा खाती रहूं और बेवकूफ बनी रहूं। मेरे फैसले के बाद उसे बहुत जल्द अपनी गलती का एहसास हुआ और उसने मेरी लाइफ में वापस आने का प्रयास भी किया, लेकिन मैं आगे बढ़ गई थी।’
यह भी पढ़ें: Sky Force के जांबाज हीरो कौन? जिनकी जिंदगी को पर्दे पर लेकर आए Veer Pahariya