Thursday, 13 February, 2025

---विज्ञापन---

मशहूर ऑटो इंफ्लूएंसर का निधन, टैटू बनवाते समय आया कार्डियक अरेस्ट

Influencer Ricardo Godoi Died: ब्राजील के मशहूर इंफ्लूएंसर रिकार्डो गोडोई का 45 साल की उम्र में निधन हो गया है। रिकार्डो को टैटू बनवाते हुए अचानक दिल का दौरा आ गया, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई।

Influencer Ricardo Godoi Died: ब्राजील के मशहूर ऑटो इंफ्लूएंसर रिकार्डो गोडोई के फैंस के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। रिकार्डो की 45 साल की उम्र में मौत हो गई है। इस खबर से उनके फैंस भी सदमे में हैं। ब्राजील के रिवाइटलाइट डे हॉस्पिटल में इंफ्लूएंसर को पीठ पर टैटू बनवाते समय दिल का दौरा पड़ गया, जिसकी वजह से अचानक उनका निधन हो गया। टैटू बनवाते समय इंफ्लूएंसर एनेस्थीसिया के प्रभाव में थे। वहीं डॉक्टर्स ने भी उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की।

यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan Attack Case के 5 अनसुलझे राज, अब तक नहीं मिला जवाब

सदमे में फैंस

रिकार्डो गोडोई की टीम ने इंस्टाग्राम पर इस बात की जानकारी शेयर करते हुए बताया कि रिकार्डो का निधन दोपहर 12 बजे हुआ। इसके बाद से उनके फैंस और परिवार के लोगों में मातम छा गया। उनकी पोस्ट पर फैंस उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।

मौत का कारण?

वहीं जांच अधिकारी एडेन क्लॉस ने बताया है कि जो रिपोर्ट सामने आई है उसमें मौत का कारण दिल का दौरा ही आया है। वहीं एनाबॉलिक स्टेरॉयड का इस्तेमाल भी रिपोर्ट में सामने आया है। साथ ही रिकार्डो के घरवालों से भी पूछताछ की गई है। जांच में उन्होंने बताया कि रिकार्डो ने पिछले पांच महीने से स्टेरॉयड का इस्तेमाल ही नहीं किया था। साथ ही उन्होंने कुछ टेस्ट भी कराए थे जिसमें वो टैटू बनवाने के लिए फिट आए थे।

हॉस्पिटल ने दिया बयान

रिवाइटलाइट डे हॉस्पिटल ने भी एक बयान जारी किया है। इसमें उन्होंने बताया कि उनकी पीठ पर टैटू बनाने की प्रक्रिया ऑपरेटिंग रूम में सभी सुरक्षाओं के बीच चल रही थी। साथ ही हमने उनके टेस्ट भी करवाए थे जो नॉर्मल आए थे। उनकी पीठ पर टैटू बनाने की प्रक्रिया पूरी देख-रेख में हो रही थी।

यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan Attack Case के 5 अनसुलझे राज, अब तक नहीं मिला जवाब

First published on: Jan 24, 2025 02:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.