Maalik Trailer Release: राजकुमार राव की मच-अवेटेड फिल्म ‘मालिक’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। गैंगस्टर लुक में पहली बार राजकुमार राव को देखना काफी अलग है और ट्रेलर भी खून खराबे से भरा है। एक्शन-थ्रिलर ‘मालिक’ के टीजर ने ही लोगों के बीच इसका बज दिया था और तभी दर्शक फिल्म के ट्रेलर का इंतजार कर रहे थे। आखिरकार फैंस का इंतजार खत्म हो गया है, क्योंकि मेकर्स ने 2 मिनट 45 सेकंड का ‘मालिक’ का ट्रेलर जारी कर दिया है। ट्रेलर में राजकुमार काफी सीरियस और डेंजर लुक में दिख रहे हैं, और उनका स्टाइल भी काफी अलग है। फिल्म में एक्शन के साथ-साथ दमदार डायलॉग भी फैंस को सुनने को मिलने वाले हैं,जिसकी झलक ट्रेलर में साफ हो गई है।
यह भी पढ़ें: Four More Shots Please के आखिरी सीजन का ऐलान, फर्स्ट लुक ने बढ़ाई धड़कनें
आ गया ‘मालिक’ का ट्रेलर
राजकुमार राव की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘मालिक’ का ट्रेलर आउट फाइनली आ गया है। मालिक 1980 के दशक के इलाहाबाद की पृष्ठभूमि पर आधारित है। यह महत्वाकांक्षा, शक्ति और अस्तित्व की कहानी है, जो बंदूकों, लालच और वफादारी की दुनिया में आगे बढ़ने की कीमत को दर्शाती है। राजकुमार राव एक ऐसे अवतार में नज़र आ रहे हैं जो पहले कभी नहीं देखा गया, एक खूंखार गैंगस्टर के रूप में नजर आ रहे हैं।
‘मालिक’ के 5 पावरफुल डायलॉग्स
- ‘मजबूर बाप का बेटा हैं,ये किस्मत थी हमारी, आपको मजबूत बेटे का बाप बनना पड़ेगा, ये किस्मत है आपकी’
- ‘मालिक’ पैदा नहीं हुआ तो क्या हुआ, बन तो सकता है।’
- ‘विलेन हो या हीरो… मैं अपनी कहानी का हीरो हूं।’
- ‘मजबूर बाप का बेटा हो तुम, जो नहीं हो वो बनने की कोशिश मत करो।’
- ‘हमे मारने वाला अभी तक पैदा नहीं हुआ है।’
ट्रेलर देख फैंस दे रहे रिएक्शन
राजकुमार राव की फिल्म ‘मालिक’ में मानुषी छिल्लर लीड रोल में हैं और ये जोड़ी पहली बार स्क्रीन पर साथ देखने को मिलने वाली है। गैंगस्टर बने राजकुमार राव को इस मूवी में सौरभ शुक्ला और सौरभ सचदेवा भी पावरफुल रोल मे दिखाई दे रहे हैं। खौफनाक ट्रेलर को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग अपने रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘राजकुमार राव एक्टिंग इतनी खतरनाक करता है कि विलेन भी खड़े होकर तालियां बजा दें। भाई का स्क्रीन पे आना मतलब – सीधा दहशत और तालियों का कोम्बो।’ दूसरे यूजर ने बोला, ‘राजकुमार राव की बेस्ट मूवी होने वाली है,सुपर-डुपर हिट’ एक अन्य यूजर ने बोला, ‘एक नंबर 1 ट्रेलर, राजकुमार राव शॉक्ड।’
थियेटर पर दस्तक देगी फिल्म
राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर की मूवी ‘मालिक’ 11 जुलाई 2025 को रिलीज होने वाली है, जिसका ऐलान पहले ही हो चुका है। कॉमेडी में तो राजकुमार राव का जलवा है, लेकिन एक्शन और गैंगस्टर जैसे पावरफुल लुक में वो पहली बार नजर आने वाले हैं। ऐसे में इस मूवी को लेकर दर्शकों के बीच बहुत एक्साइटमेंट है।
यह भी पढ़ें: Criminal Justice 4 को पछाड़ OTT पर नंबर 1 बनी ‘पंचायत 4’, देखें टॉप 5 शोज की लिस्ट