Wednesday, 15 January, 2025

---विज्ञापन---

6 दिनों में ‘बाहुबली 2’ की कमाई 750 करोड़, 1000 करोड़ तक जाने की संभावना

मुंबई ( 4 मई ) ‘बाहुबली 2’ ब्लॉकबस्टर फिल्म बन गई है। फिल्म ने रिलीज के 6 दिन बाद ही बंपर कारोबार किया है। फिल्म के हिंदी वर्जन ने 6 दिनों में 221 करोड़ का कारोबार किया है। 250 करोड़ रुपये की बजट से बनी ‘बाहुबली-2’ ने 6 दिनों में दुनिया भर में 750 करोड़ […]

मुंबई ( 4 मई ) ‘बाहुबली 2’ ब्लॉकबस्टर फिल्म बन गई है। फिल्म ने रिलीज के 6 दिन बाद ही बंपर कारोबार किया है। फिल्म के हिंदी वर्जन ने 6 दिनों में 221 करोड़ का कारोबार किया है। 250 करोड़ रुपये की बजट से बनी ‘बाहुबली-2’ ने 6 दिनों में दुनिया भर में 750 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है ।  बहुत जल्द फिल्म 1000 करोड़ को छू सकती है । ‘बाहुबली 2’ ने इतिहास रचते हुए पहले ही दिन भारत में 121 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी. फिल्म हिंदी, तमिल, तेलगु, मलयालम भाषाओं में रिलीज हुई है । ‘बाहुबली 2’ के हिंदी वर्जन ने पहले वीकेंड 128 करोड़ रुपये का कलेक्शन करते हुए ‘दंगल’ और ‘सुल्तान’ को फर्स्ट वीकेंड की कमाई में पीछे छोड़ दिया था. बाहुबली का पहला पार्ट साल 2015 में रिलीज हुआ था। फिल्म तब 180 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी और फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 650 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था । अभी तक वर्ल्ड वाइड सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड आमिर खान की ‘पीके’ के नाम है. ‘पीके’ ने 792 करोड़ रुपये की कमाई की थी। ‘बाहुबली 2’, ‘पीके’ के रिकॉर्ड को तोड़ने में बस 42 करोड़ रुपये पीछे है.वक्त के साथ फिल्म का डेली कलेक्शन बढ़ता ही जा रहा है और हो सकता है कि फिल्म का बिजनेस 1000 करोड़ से ज्यादा हो जाए।  

First published on: May 04, 2017 05:30 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.