मुंबई (8 अप्रैल): कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच पिछले दिनों हुई लड़ाई के बाद तरह-तरह की खबरें आ रही है। ताजा खबर के मुताबिक सोनी चैनल ‘द कपिल शर्मा शो’ को बंद कर सुनील के साथ नया शो शुरू करने की तैयारी कर रहा है। बताया जा रहा है कि इस शो सुनील का साथ कपिल की कथित एक्स गर्लफ्रेंड प्रीति सिमोस देंगी। खबर के मुताबिक, सुनील के नए शो में अली असगर, चंदन प्रभाकर और सुगंधा मिश्रा होंगी। आपको बता दें कि कपिल-सुनील में हुए मनमुटाव के बाद प्रीति ने भी कपिल का शो बीच में छोड़ दिया है। प्रीति ‘द कपिल शर्मा शो’ की क्रिएटिव डायरेक्टर थीं। चैनल नहीं चाहता कि सुनील चैनल का साथ छोड़ दें इसलिए सुनील के लिए नया शो शुरू किया जा रहा है, जो जून से ऑन एयर हो सकता है।
---विज्ञापन---
सुनील ग्रोवर को कपिल शर्मा की ‘एक्स गर्लफ्रेंड’ का साथ !
मुंबई (8 अप्रैल): कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच पिछले दिनों हुई लड़ाई के बाद तरह-तरह की खबरें आ रही है। ताजा खबर के मुताबिक सोनी चैनल ‘द कपिल शर्मा शो’ को बंद कर सुनील के साथ नया शो शुरू करने की तैयारी कर रहा है। बताया जा रहा है कि इस शो सुनील […]
First published on: Apr 08, 2017 11:20 AM