मुंबई ( 26 मई ) बॉलीवुड के दबंग सलमान खान की पिटाई करने की हिम्मत किसी में नहीं है, लेकिन भांजे आहिल शर्मा ने सलमान की धुनाई कर दी। सलमान का भांजा आहिल एक साल का हो चुका है । दो महीने पहले ही आहिल का जन्मदिन मनाया गया था। अब आहिल इतना बड़ा हो गया है कि मामा सलमान खान से दोे दो हाथ करने लगा है। सलमान खान ने आहिल को बॉक्सिंग लड़ने को कहा बस आहिल ने भी खुले हाथ से मांमा सलमान पर थप्पड़ बरसाना शुरू कर दिया। दे दनादन चार-पांच थप्पड़ सलमान को पड़ गए। सोहेल खान ने आहिल को गोद में ले रखा था और सलमान आदिल से फाइट करना चाह रहे थे। आहिल ने बिना देर किए मामा सलमान को अपनी ताकत दिखा दी। आहिल सलमान की बहन अर्पिता का बेटा है। https://www.instagram.com/p/BUi8j0Ih6_r/?taken-by=beingsalmankhan
---विज्ञापन---
सलमान खान की हो गई पिटाई, देखिए वीडियो
मुंबई ( 26 मई ) बॉलीवुड के दबंग सलमान खान की पिटाई करने की हिम्मत किसी में नहीं है, लेकिन भांजे आहिल शर्मा ने सलमान की धुनाई कर दी। सलमान का भांजा आहिल एक साल का हो चुका है । दो महीने पहले ही आहिल का जन्मदिन मनाया गया था। अब आहिल इतना बड़ा हो […]
First published on: May 26, 2017 01:35 AM