मुंबई ( 29 मई ) एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म अगर बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस कर रही है तो ये सचिन का जादू है। क्रिकेट के ग़ॉड के लिए फैन्स की दीवानगी है। सचिन तेंदुलकर के जीवन पर बनी फिल्म ‘सचिन: अ बिलियन ड्रीम्स’ पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। फिल्म ने रिलीज के तीसरे दिन करीब 27.85 करोड़ की कमाई की है। पहले दिन फिल्म ने 8.40 करोड़ कमाए। दूसरे दिन शनिवार को फिल्म की कमाई 9.20 करोड़ रुपए रही। मास्टर ब्लास्टर की तरफ उनकी फिल्म भी कमाल कर रही हैष तीसरे दिन रविवार को छक्का मारते हुए 10.25 करोड़ रुपए कमा लिए। सचिन की फिल्म के हीरो भी खुद सचिन है। फिल्म में उऩके पर्सनल वीडियोज और क्रिकेट की पारी के वीडियो हैं। लेकिन इसको देखकर प्रसंशकों के सामने क्रिकेट से जुड़ी तमाम यादें ताजा हो गई। फिल्म को दर्शकों के दीवानगी देखने लायक थी। सिर्फ क्रिकेट फैंस ही नहीं बल्कि बाकी दर्शकों में भी इस फिल्म को लेकर काफी उत्सुकता बनी हुई है। फिल्म ने पहले ही एक नया इतिहाल भी रच दिया था। दरअसल यह पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली डॉक्यु ड्रमा फिल्म बन गई थी। फिल्म में सचिन से जुड़े कई अहम पहलुओं को दिखाया गया है। वैसे तो फैंस में उनके बारे में पहले ही कई जानकारियां हासिल की हुई है, लेकिन फिल्म में दर्शकों को कुछ ऐसे पहलू भी दिखाए गए हैं, जिसके बारे में शायद अब तक कोई नहीं जानता होगा।
---विज्ञापन---
बॉक्स ऑफिस पर सचिन की फिल्म का चौका-छक्का
मुंबई ( 29 मई ) एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म अगर बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस कर रही है तो ये सचिन का जादू है। क्रिकेट के ग़ॉड के लिए फैन्स की दीवानगी है। सचिन तेंदुलकर के जीवन पर बनी फिल्म ‘सचिन: अ बिलियन ड्रीम्स’ पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। फिल्म […]
First published on: May 29, 2017 05:47 AM