नई दिल्ली ( 28 मार्च ): फिल्मकार एस.एस राजामौली की आगामी फिल्म ‘बाहुबली 2’ खूब सुर्खियों में है। इस बार फिल्म के निर्माताओं की लिस्ट में बॉलीवुड फिल्मकार करण जौहर का नाम भी शामिल है। फिल्म निर्माता करण जौहर ने रविवार को फिल्म ‘बाहुबली’ के निर्माताओं को फिल्म का हिस्सा बनने का मौका देने के लिए धन्यवाद दिया। करने ने कहा कि उनमें निर्देशक एस.एस. राजामौली की तुलना में 10 प्रतिशत बौद्धिकता भी नहीं है। जौहर जिन्हें ‘बाहुबली’ के हिंदी संस्करण के अधिकार मिले हैं, उन्होंने कहा कि ‘बाहुबली’ अब तक की सबसे शानदार फिल्म है। ‘बाहुबली 2 : द कॉल्क्लूजन’ के प्री रिलीज समारोह में जौहर ने कहा, “यह भारतीय सिनेमा के इतिहास में अब तक की सबसे शानदार फिल्म है और मैं इसे देखकर हतप्रभ हूं। यह पूर्ण निष्ठा और साहस का प्रतीक है और मैं वापस जाकर यही सिखाना चाहता हूं।” उन्होंने कहा, “फिल्म ‘बाहुबली’ ने 67 साल बाद ‘मुगल-ए-आजम’ के जादू को पछाड़ दिया है। राजामौली के सिनेमा में एक अलग प्रकार को आकर्षण है और उनके व्यक्तित्व में व्यावहारिक निर्णय लेने से जुड़ी जो तर्कशीलता है, मुझमें उसका दस प्रतिशत भी नहीं है।” ‘बाहुबली 2: द कॉल्क्लूजन’ 28 अप्रैल को रिलीज होगी।
---विज्ञापन---
‘बाहुबली’ के निर्देशक को लेकर करण जौहर ने कही ये बड़ी बात
नई दिल्ली ( 28 मार्च ): फिल्मकार एस.एस राजामौली की आगामी फिल्म ‘बाहुबली 2’ खूब सुर्खियों में है। इस बार फिल्म के निर्माताओं की लिस्ट में बॉलीवुड फिल्मकार करण जौहर का नाम भी शामिल है। फिल्म निर्माता करण जौहर ने रविवार को फिल्म ‘बाहुबली’ के निर्माताओं को फिल्म का हिस्सा बनने का मौका देने के […]
First published on: Mar 27, 2017 01:02 PM