Wednesday, 15 January, 2025

---विज्ञापन---

पीरियड्स को लेकर ट्विंकल का बड़ा बयान, कहा ‘शर्म…’

मुंबई (22 मार्च): हर मुद्दे पर अपनी बेबाक और बोल्ड राय रखने वाली ट्विंकल खन्ना ने अब महिलाओं और उनके पीरियड्स को लेकर पते की बात कही है। ट्विंकल खन्ना इसी सब्जैक्ट पर बेस्ड ‘पैडमैन’ नाम से एक फिल्म बना रही हैं जिसमें उनके पति अक्षय कुमार लीड रोल में नजर आएंगे। पीरियड्स को इंडिया […]

मुंबई (22 मार्च): हर मुद्दे पर अपनी बेबाक और बोल्ड राय रखने वाली ट्विंकल खन्ना ने अब महिलाओं और उनके पीरियड्स को लेकर पते की बात कही है। ट्विंकल खन्ना इसी सब्जैक्ट पर बेस्ड ‘पैडमैन’ नाम से एक फिल्म बना रही हैं जिसमें उनके पति अक्षय कुमार लीड रोल में नजर आएंगे। पीरियड्स को इंडिया में अभी भी एक ऐसा सब्जैक्ट माना जाता है जिस पर खुलकर कोई भी महिला बात नहीं कर सकती और ट्विंकल का कहना है कि अपनी इस फिल्म के जरिए वो इस सब्जैक्ट को खुलकर सभी के सामने ला पाएंगी। दरअसल अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘पैडमैन’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है। अक्षय की पत्नी ट्विंकल खन्ना इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रही हैं। फिल्म ‘पैडमैन’ देश में पहली बार कम कीमत वाले सैनिटरी नैपकिन बनाने वाले अरुणाचलम मुरुगनाथम की बायोपिक है।’ उसके बाद ट्विंकल ने कहा कि उन्हें ये बात समझ नहीं आती कि पीरियड्स जैसी चीज को लोग छिपाते क्यों हैं। लोग ऐसी चीजों को छिपाते हैं, इसलिए वो इस फिल्म का हिस्सा बनीं। ट्विंकल का कहना है कि ‘मैंने हमेशा इस सब्जेक्ट पर बात की है। इस बारे में मैं कई बार लिख भी चुकी हूं। पीरियड्स केवल हमारी सोसायटी में नहीं बल्कि पूरी दुनिया में एक टैबू है। ये एक बायलॉजिकल फंक्शन है, जिसके बारे में खुलकर बात की जा सकती है, लेकिन पता नहीं लोग क्यों शर्माते हैं। यही बात हम ‘पैडमैन’ में बताने की कोशिश करेंगे।’

First published on: Mar 22, 2017 12:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.