मुंबई(3 अप्रैल): Buzznet के सर्वे ने बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा को दुनिया की दूसरी सबसे खूबसूरत महिला बताया है, जबकि लिस्ट में टॉप पर पॉप मॉडल बियोंसे हैं। – 34 वर्षीय प्रियंका ने ट्विटर पर इसकी खुशी जाहिर करते हुए लिखा, Thank u @BUZZNET and all who voted. @Beyonce is my number 1 too!! – बता दें प्रियंका जल्द ही फिल्म ‘बेवॉच’ से हॉलीवुड डेब्यू करेंगी। – टॉप 5 में शामिल हैं ये एक्ट्रेस… – बियोंसे-प्रियंका के बाद तीसरे नंबर पर मॉडल ट्रेलर हिल हैं। जबकि चौथी पोजिशन पर ‘ब्यूटी एंड द बीस्ट’ फेम एक्ट्रेस एमा वॉटसन हैं। – लिस्ट में पांचवे नंबर पर ‘फिफ्टी शेड्स डार्कर’ की एक्ट्रेस डकोटा जॉनसन हैं। वहीं, एंजलिना जॉली लिस्ट में 8वीं पोजिशन पर हैं। – 21 वर्षीय अमेरिकन फैशन मॉडल टेलर हिल 2015 से विटोरिया सीक्रेट एंजेल हैं। – हैरी पॉटर’ सीरीज से पॉपुलैरिटी बटोरने वाली 26 वर्षीय एमा वॉटसन इन दिनों फिल्म ‘ब्यूटी एंड द बीस्ट’ की वजह से सुर्खियों में हैं। उन्होंने 4th रैंक हासिल की है। – लिस्ट में 5th पोजिशन हासिल करने वाली 27 वर्षीय डकोटा जॉनसन अमेरिकन मॉडन और एक्ट्रेस हैं। फरवरी में उनकी फिल्म ‘फिफ्टी शेड्स ऑफ डार्कर’ रिलीज हुई थी।
---विज्ञापन---
दुनिया की दूसरी सबसे खूबसूरत महिला है ये ‘देसी गर्ल’
मुंबई(3 अप्रैल): Buzznet के सर्वे ने बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा को दुनिया की दूसरी सबसे खूबसूरत महिला बताया है, जबकि लिस्ट में टॉप पर पॉप मॉडल बियोंसे हैं। – 34 वर्षीय प्रियंका ने ट्विटर पर इसकी खुशी जाहिर करते हुए लिखा, Thank u @BUZZNET and all who voted. @Beyonce is my number 1 too!! – […]
First published on: Apr 03, 2017 05:04 AM