मुंबई ( 9 मई ) सीरियल ‘ये हैं मोहब्बतें’ के रमन भल्ला यानि करण पटेल वाइफ अंकिता के साथ ग्रीस से लौट चुके हैं। अंकिता और रमन वहां अपनी शादी की दूसरी सालगिरह मनाने पहुंचे थे। दोनों ग्रीस में सभी पॉपुलर जगहों पर घूमने पहुंचे । करण की वाइफ अंकिता ने इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया। करण अंकिता ने ग्रीस के रोमांटिक शहर सैटोरनी की तस्वीरें भी शेयर की। दोनों ने वहां एक दूसरे के साथ सीरियल के सेट्स और मुंबई की भागदौड से दूर प्यार भरे पल बिताएं । अंकिता ने अपनी शादी की दूसरी सालगिरह पर करण के लिए लिखा है कि जब तक तुम साथ हो जिंदगी यूं ही हंसते गाते बीत जाएगी। हर साल अपनी शादी की सालगिरह दोनों विदेश में मनाते हैं। पिछले साल ये कपल मैरिज एनिवर्सरी मनाने यूरोप पहुंचा था।
---विज्ञापन---
ग्रीस में करण-अंकिता की रोमांटिक छुट्टियों की तस्वीरें देखिए
मुंबई ( 9 मई ) सीरियल ‘ये हैं मोहब्बतें’ के रमन भल्ला यानि करण पटेल वाइफ अंकिता के साथ ग्रीस से लौट चुके हैं। अंकिता और रमन वहां अपनी शादी की दूसरी सालगिरह मनाने पहुंचे थे। दोनों ग्रीस में सभी पॉपुलर जगहों पर घूमने पहुंचे । करण की वाइफ अंकिता ने इन तस्वीरों को सोशल […]
First published on: May 09, 2017 05:14 AM