मुंबई ( 15 मई ) खबर है कि कपिल शर्मा के शो में श्रद्धा का मूड ख़राब हो गया। शो में श्रद्धा के सामने ही उनके पापा का मजाक बनाया गया। एक तो कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के सितारे वैसे ही ग़र्दिश में चल रहे हैं जब से डॉक्टर मशहूर गुलाटी ने उनका शो छोड़ा है तब सब कपिल शर्मा के शो की टीआरपी का हाल बुरा है। डॉक्टर गुलाटी, पुष्पा नानी और नौकर चंदू के बिना कपिल का शो अब पूरी तरह से ऑडियन्स को लगने लगा है फीका। कॉमेडी किंग के शो में ना तो अब पहले जैसा चार्म रहा और ना ही उनके जोक्स में लोगों को आ रहा है मज़ा और अब रही सही क़सर कपिल के शो में रह गए बाक़ी के कॉमेडीयिन्स कर दे रही हैं पूरी । कहा जा रहा है हाल ही में कीकू शारदा ने चोरी का चुटकुला सुनाकर का दी थी कपिल की फज़ीहत और तो वहीं कपिल के सामने ही सिमोना चक्रवर्ती ने श्रद्धा कपूर को कर दिया अपसेट । दरअसल श्रद्धा कपूर और अर्जुन कपूर कपिल के शो में अपनी फिल्म हाल्फ गर्लफ्रेन्ड को प्रमोट करने आए थे इस दौरान सिमोना में मज़ाक़ मज़ाक़ में श्रद्धा के सामने ही उनके पापा शक्ति कपूर का मज़ाक़ उड़ा दिया । हालांकि उस वक़्त तो श्रद्धा ने कुछ नहीं कहा लेकिन कहा जा रहा है पापा पर सिमोना के कमेन्ट से वो हो गईं थी काफी ख़फा । शो के बाद श्रद्धा ने सिमोना से एक बार भी बात नहीं किया बाद में कपिल को भी ग़लती का अहसास हुआ। लेकिन तब तक तीर तो चल चुका था । शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा का मूड ख़राब हो चुका था। https://www.instagram.com/p/BTvqiTWAkzq/?taken-by=kapilsharmashow
---विज्ञापन---
कपिल के शो में क्यों नाराज हो गईं श्रद्धा ?
मुंबई ( 15 मई ) खबर है कि कपिल शर्मा के शो में श्रद्धा का मूड ख़राब हो गया। शो में श्रद्धा के सामने ही उनके पापा का मजाक बनाया गया। एक तो कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के सितारे वैसे ही ग़र्दिश में चल रहे हैं जब से डॉक्टर मशहूर गुलाटी ने उनका शो छोड़ा […]
First published on: May 15, 2017 06:30 AM