मुंबई ( 15 मई ) मदर्स डे के मौके पर कटरीना ने किया मम्मी को याद। कटरीना ने अपनी मां के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वो मम्मी के साथ डांस करती दिख रही हैं। कटरीना 6 बहन और एक भाई हैं। उनकी मां ने अपने सभी बच्चों को पाला है। कटरीना ने लिखा है कि उन्हें मां के साथ डांस करना बहुत पसंद है । कटरीना इन दिनों इंस्टाग्राम पर बहुत एक्टिव हैं और अपने बारे में फैन्स को अपडेट करती रहती हैं। https://www.instagram.com/p/BUFGJ_vAZ4Z/?taken-by=katrinakaif कटरीना के पापा का नाम था मोहम्मद कैफ। कटरीना का जन्म हॉन्ग कॉन्ग में हुआ था , वो जब बहुत छोटी थी तभी उनके मम्मी पापा का हो गया था डिवोर्स। कटरीना के पापा उनकी मम्मी सुजैन टरकोट से अलग होने के बाद अमेरिका चले गए और फिर उनकी मम्मी पर आ गई थी सात के परवरिश की जिम्मेदारी। कटरीना और उनके भाई बहनों की परवरिश पर हमेशा उनकी मम्मी का प्रभाव रहा । कटरीना जब 12 साल की थी तब से उन्होंने शुरु कर दिया था काम करना। यूके में कटरीना ने कई सालों तक किया मॉडलिंग और फिर जब फिल्म बूम के डायरेक्टर कैजाद गुस्ताद से लंदन में हुई कैट की मुलाकात तो बॉलीवुड के लिए खुल गया रास्ता। कटरीना जब बॉलीवुड में आई थी तब उनका नाम कटरीना टरकोटे था। लेकिन बॉलीवुड के हिसाब से उनका ये नाम कुछ ज्यादा ही इग्लिश था लिहाजा फिल्म बूम की प्रोड्यूसर आएशा श्रॉफ ने कटरीना को अपने नाम के आगे इंडियन सरनेम लगाने को कहा और कटरीना टरकोटे से कटरीना कैफ हो गई। बॉलीवुड़ में तीन साल के भीतर ही कटरीना को मिला सलमान का साथ और फिर वो चल पड़ी स्टारडम की ओर।
---विज्ञापन---
कटरीना ने अपनी मां के बारे में क्या कहा ?
मुंबई ( 15 मई ) मदर्स डे के मौके पर कटरीना ने किया मम्मी को याद। कटरीना ने अपनी मां के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वो मम्मी के साथ डांस करती दिख रही हैं। कटरीना 6 बहन और एक भाई हैं। उनकी मां ने अपने सभी बच्चों को […]
First published on: May 15, 2017 05:36 AM