वाराणसी ( 5 मई ) बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट गंगा में लगाई गंगा में डुबकी। मौका था उनकी आने वाली फिल्म ‘मणिकर्णिका-द क्वीन ऑफ झांसी’ का । इस मौके पर कंगना ने रानी लक्ष्मी बाई के गेटअप में थी। कंगना पहले करीब 15 मिनट की गंगा की पूजा और आरती में शामिल हुईं । मौके पर मौजूद लोगों ने कहा गंगा में डुबकी लगाना शुभ होता है तो कंगना रनोत ने आरती के बाद गंगा में उतरीं और 5 बार डुबकी लगाई। अक्सर यही होता है कि फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर रिलीज कर दिया जाता है लेकिन ‘मणिकर्णिका-द क्वीन ऑफ झांसी’का पोस्टर लॉन्च बहुत खास रहा। रानी लक्ष्मी बाई का जन्म वाराणसी में हुआ था इसलिए फिल्म फिल्म के पोस्टर की शुरूआत बहुत ही भव्य तरीके से हुई। 20 फीट लंबा पोस्टर गुरूवार को वाराणसी के दश्वामेध घाट पर जारी किया गया । इस दौरान कंगना ही नहीं पूरी स्टारकास्ट वहां मौजूद थी । पोस्टर लॉन्च के दौरान कंगना ने टीम के साथ नाव की सवारी का मजा भी लिया । ‘मणिकर्णिका-द क्वीन ऑफ झांसी’ को अपने लिए बहुत खास फिल्म मान रही हैं। इसलिए उन्होंने फिल्म में फिल्म में अपने किरदार को सशक्त बनाने के लिए कंगना तलवारबाजी और घुड़सवारी सीख रही हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट ने पोस्टर लॉन्ज के दौरान खूबसूरत साड़ी पहन रखी थी। पीच कलर की साड़ी में उनक लुक काफी क्लासी लग रही था। इस मौके पर फिल्म के निर्देशक कृष, गीतकार प्रसून जोशी और म्यूजिक कंपोजर शंकर, एहसान और लॉय भी मौजूद थे. ‘मणिकर्णिका-द क्वीन ऑफ झांसी’ फिल्म अगले साल 27 अप्रैल को रिलीज होगी।
---विज्ञापन---
कंगना ने किया गंगा स्नान, वाराणसी में फिल्म का पोस्टर लॉन्च
वाराणसी ( 5 मई ) बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट गंगा में लगाई गंगा में डुबकी। मौका था उनकी आने वाली फिल्म ‘मणिकर्णिका-द क्वीन ऑफ झांसी’ का । इस मौके पर कंगना ने रानी लक्ष्मी बाई के गेटअप में थी। कंगना पहले करीब 15 मिनट की गंगा की पूजा और आरती में शामिल हुईं । मौके […]
First published on: May 05, 2017 12:03 AM