मुंबई ( 30 मई ) कभी प्रेमी – प्रेमिका रहे अक्षय कुमार और रवीना टंडन अब छोटे पर्दे पर साथ नजर आएंगे। खबर है कि ‘द ग्रेट इंडियन लॉफेटर चैलेंज’ शो के जज बन सकते हैं अक्षय कुमार और रवीना टंडन । अक्षय टीवी पर बतौर जज लौट रहे हैं । उन्हें शो का ऑफर मिला है साथ ही शो के मेकर्स ने अक्षय की एक्स-गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस रवीना टंडन से भी शो में जज बनने के लिए बात की है । सूत्रों ने बताया है कि रवीना ने इस शो में दिलचस्पी दिखाई है लेकिन अभी तक उन्होंने शो को साइन नहीं किया है। अक्षय कॉमेडी शो के मेन जज होंगे और वो सुपर बॉस कहलाएंगे। अक्षय ने इसके पहले टेलिविजन पर ‘मास्टर शेफ’, ‘डेयर टू डांस’ और ‘खतरों के खिलाड़ी’ जैसे शो क हैं. अक्षय कई रिएलिटी शो में बतौर सेलिब्रिटी गेस्ट भी नजर आ चुके हैं। रवीना फिलहाल रिएलिटी शो सबसे बड़ा कलाकार को जज कर रही हैं। अभी कुछ समय पहले रवीना की फिल्म मातृ भी रिलीज हुई है। गौरतलब है कि ‘मोहरा’ फिल्म की शूटिंग के दौरान अक्षय कुमार के प्यार में पड़ गई थी रवीना टंडन। आपको बता दे कि खिलाड़ी का सबसे बड़ा और कंट्रोवर्सियल लव गेम चला मस्त मस्त गर्ल रवीना टंडन के साथ। मोहरा की शूटिंग के दौरान मस्त मस्त रवीना और अक्की प्यार में डूबते चले गए। 90 के दशक में इनकी जोड़ी ऑन स्क्रीन ही नहीं ऑफ स्क्रीन जोड़ी भी तहलका मचा रही थी । अक्षय और रवीना स्क्रीन पर सुपर हिट थे और इसलिए ये दोनों एक साथ कई सारी फिल्में साइन कर डाली। ऑफ स्क्रीन भी प्यार परवान चढ़ चुका था। अक्षय और रवीना ने शादी का फैसला कर लिया था। अक्षय के मम्मी पापा रवीना के घर गए और दोनों का रिश्ता तक तय कर दिया। लेकिन दो तीन साल बाद ही दोनों में गलतफहमिया आने लगी। रवीना टंडन ने अक्षय पर आरोप लगाया था कि उनका रेखा से अफेयर है। फिल्म सबसे बड़ा खिलाड़ी की शूटिंग के दौरान ही अक्षय और रवीना का ब्रेकअप हो गया। बाद में अक्षय का शिल्पा शेट्टी के साथ भी अफेयर हुआ लेकिन ये रिश्ता भी लंबा नहीं चला। अक्षय पर शिल्पा ने बेवफाई का आरोप लगाया था। शिल्पा का आरोप था कि अक्षय उनके अलावा ट्विंकल खन्ना के साथ भी रिलेशन थे। शिल्पा अक्षय से अलग हो गई और फिर साल 2000 में अक्षय ने ट्विंकल से शादी कर ली थी।
---विज्ञापन---
एक्स गर्लफ्रेंड रवीना के साथ शो करेंगे अक्षय, क्या ट्विंकल नहीं होंगी नाराज ?
मुंबई ( 30 मई ) कभी प्रेमी – प्रेमिका रहे अक्षय कुमार और रवीना टंडन अब छोटे पर्दे पर साथ नजर आएंगे। खबर है कि ‘द ग्रेट इंडियन लॉफेटर चैलेंज’ शो के जज बन सकते हैं अक्षय कुमार और रवीना टंडन । अक्षय टीवी पर बतौर जज लौट रहे हैं । उन्हें शो का ऑफर […]
First published on: May 30, 2017 01:21 AM