मुंबई (6 जून): अनिल कपूर तथा ऐश्वर्या राय बच्चन जल्द ही एक साथ एक फिल्म में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को राकेश ओमप्रकाश मेहरा प्रोड्यूस करेंगे और डायरेक्टर अतुल मांजरेकर इसका निर्देशन करेंगे। खुद राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने ये कंफर्म किया है। उन्होंने कहा कि हम इस साल के आखिरी तक फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। ये ड्रामा नहीं बल्कि खुशमिजाज फिल्म है। हमें खुशी है कि ऐश्वर्या ने इस फिल्म के लिए हामी भर दी है। आपको बता दें कि इस फिल्म का नाम ‘फैनी खान’ है जो इंग्लिश फिल्म ‘एवरिबडीज फेमस’ का रिमेक है। इस फिल्म के बारे में अनिल कपूर ने पिछले साल ट्वीट कर इसकी घोषणा की थी। उन्होंने अपनी गाते हुए तस्वीर डाली थी। ये फिल्म एक म्यूजिकल कॉमेडी फिल्म होगी जिसमें अनिल पिता की भूमिका में होंगे। ऐश्वर्या के रोल के बारे में अभी खुलासा नहीं हुआ है। ऐश्वर्या और अनिल ने इससे पहले भी दो सुपरहिट फिल्मों में साथ काम किया है। दोनों ने ‘हमारा दिल आपके पास है’ और ‘ताल’ में साथ काम किया था। अब 17 साल बाद ये जोड़ी दोबारा से पर्दे पर एक साथ दिखाई देने वाली है।
---विज्ञापन---
अनिल-ऐश्वर्या 17 साल फिर दिखेंगे एक साथ
मुंबई (6 जून): अनिल कपूर तथा ऐश्वर्या राय बच्चन जल्द ही एक साथ एक फिल्म में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को राकेश ओमप्रकाश मेहरा प्रोड्यूस करेंगे और डायरेक्टर अतुल मांजरेकर इसका निर्देशन करेंगे। खुद राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने ये कंफर्म किया है। उन्होंने कहा कि हम इस साल के आखिरी तक फिल्म की शूटिंग […]
First published on: Jun 06, 2017 03:43 AM