Monday, 23 December, 2024

---विज्ञापन---

Video: साड़ी में मौनी रॉय का दिखा खूबसूरत अंदाज, फैंस के उड़े होश

Video: छोटे पर्दे की बड़ी एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव हैं। एक्ट्रेस कभी पति सूरज नांबियार संग क्वालिटी टाइम की तस्वीरों को साझा कर तो कभी, अपनी हसीन-ग्लैमरस फोटोज को पोस्ट कर फैंस को विजुअल ट्रीट देती नजर आती हैं। इसी कड़ी में एक्ट्रेस ने अपना एक […]

Video: छोटे पर्दे की बड़ी एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव हैं। एक्ट्रेस कभी पति सूरज नांबियार संग क्वालिटी टाइम की तस्वीरों को साझा कर तो कभी, अपनी हसीन-ग्लैमरस फोटोज को पोस्ट कर फैंस को विजुअल ट्रीट देती नजर आती हैं। इसी कड़ी में एक्ट्रेस ने अपना एक इंडियन लुक वीडियो (Mouni Roy Video) शेयर किया है, जिसमें उन्हें अपना फिगर फ्लॉन्ट करते हुए अदाओं से फैंस के दिलों पर कहर बरपाते देखा जा रहा है।

मौनी रॉय ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट (Mouni Roy Instagram) पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस क्लिप में डीवा ब्राउन कलर की प्रिंटेड साड़ी पहने बला की खूबसूरत (Mouni Roy Indian Look) लग रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने न्यूड-सटल मेकअप के जरिए अपने लुक को कम्पलीट किया है। इस क्लिप में मौनी को लॉन्ग गोल्डन ईयरिंग के जरिए अपने लुक को एक्सेसराइज करते देखा जा सकता है।

और पढ़िए –  Anupama Upcoming Twist: राखी और बरखा मिलाएंगे हाथ, क्या वनराज की वजह से मचेगा बवाल?

 

वीडियो में मौनी रॉय कभी ईयरिंग पहनती, कभी साड़ी को ठीक करती तो कभी, अपने कमर को फ्लॉन्ट कर पोज देती बेहद हसीन लगी हैं। इसके साथ ही उनका स्लीवलेस एम्ब्रॉएडरी ब्लाउज उनके अटायर को और ज्यादा अट्रैक्टिव बना रहा है। वीडियो के बैकग्राउंड में अली जफर का पॉपुलर गाना ‘झूम’ (Jhoom Song) चल रहा है, जिसकी हर एक लाइन पर मौनी का अदाएं जानलेवा हैं।

 

और पढ़िए –  सुष्मिता सेन के भाई ने तलाक की अटकलों पर तोड़ी चुप्पी, पोस्ट शेयर कर कही ये बात

 

मौनी रॉय का ग्लैमरस वीडियो (Mouni Roy Glamorous Video) सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। साथ ही फैंस इसपर लाइक का बटन दबाते हुए ताबड़तोड़ रिएक्शन देते देखे जा रहे हैं। कुछ ही देर पहले सामने आए मौनी के इस वीडियो को अबतक इंस्टाग्राम वर्ल्ड में 2 लाख 57 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं, इसपर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है,’आप बेहद हसीन हैं।’ दूसरे ने लिखा,’आपकी अदाएं जानलेवा हैं।’ एक अन्य लिखते हैं,’आप साड़ी में सबसे ज्यादा खूबसूरत लगती हैं।’ ऐसे ही बाकी फैंस को भी मौनी की तारीफ करते हुए हार्ट और फायर वाला इमोजी ड्रॉप करते देखा गया है।

 

यहाँ पढ़िए  टेलीविज़न से जुड़ी ख़बरें

 

   Click Here –  News 24 APP अभी download करें

First published on: Jul 03, 2022 03:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.