Sapna Choudhary Dance Video: हरियाणवी सिंगर और हॉट डांसिंग क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के हरियाणवी गानों और उनके ठुमके के लोग दीवाने हैं। सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance) का नया हो या फिर पुराना, हर वीडियो गदर मचाते रहता है। सपना चौधरी (Sapna Chaudhary Dance Video) का हाल ही में नया सॉन्ग रिलीज हुआ है।
देसी स्टार का गाना ‘हरियाणा के पापी’ रिलीज हुआ है। रिलीज होते ही यह वीडियो यूट्यूब पर धूम मचाने लगा है। इस सॉन्ग में सपना चौधरी का गजब का जलवा देखने को मिल रहा है। वीडियो सॉन्ग में सपना चौधरी रौबीला अंदाज नजर आ रहा है। गाने में वो लटके-झटके लगाते भी दिखाई दे रही है। सपना चौधरी इस वीडियो में गुंडों को सबक सीखा रही हैं।
और पढ़िए – Haryanvi Video: श्रेया चौधरी ने मटकाई ऐसी कमर, लोगों की उड़ गई नींद
और पढ़िए – Haryanvi Dance: सपना ने इस शख्स को देखकर किया इशारा, बोलीं ‘तेरी बाते न्यारी से’
इस गाने को आशु ट्विंकल और विपिन मेहंदीपुरिया ने अपनी आवाज दी है और इसे सपना चौधरी और गुरनीत दोसांज के ऊपर फिल्माया गया है। इस गाने के लिरिक्स को दक्ष कम्बोज खेरा ने लिखा है। ये वीडियो सॉन्ग डी2के बिट्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।
यहाँ देखे – रोमांटिक और मजेदार वीडियो
Click Here – News 24 APP अभी download करें