Saturday, 4 January, 2025

---विज्ञापन---

National Film Awards 2022: अजय देवगन बने बेस्ट एक्टर, यहां रही विनर्स की पूरी लिस्ट

National Film Awards 2022: 68वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स (68th National Film Awards) की अनाउंसमेंट शुरू हो चुकी है। बताते चलें कि सूचना प्रसारण मंत्रालय की तरफ से नेशनल फिल्म अवॉर्ड 2022 की लिस्ट आउट कर दी गई है। अजय देवगन ने फिल्म ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ के लिए बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय पुरस्कार अपने नाम […]

National Film Awards 2022: 68वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स (68th National Film Awards) की अनाउंसमेंट शुरू हो चुकी है। बताते चलें कि सूचना प्रसारण मंत्रालय की तरफ से नेशनल फिल्म अवॉर्ड 2022 की लिस्ट आउट कर दी गई है। अजय देवगन ने फिल्म ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ के लिए बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय पुरस्कार अपने नाम किया है। वहीं ‘तुलसीदास जूनियर’ बेस्ट फिल्म बनी है। आइए इस अवॉर्ड जीतने वालों की पूरी लिस्ट पर गौर फरमाते हैं-

1. बेस्ट एक्टर – अजय देवगन (तान्हाजी द अनसंग वॉरियर) और साउथ एक्टर सूर्या (Suriya)
2. बेस्ट हिंदी फिल्म- तुलसीदास जूनियर
3. बेस्ट डायरेक्टर – मलयालम डायरेक्टर Sachidanandan KR (अय्यप्पनम कोशियुम)
4. बेस्ट एक्ट्रेस – अपर्णा बालामुरली (Soorarai Pottru के लिए)
5. बेस्ट स्पोर्टिंग एक्टर – बिजू मेनन (AK अय्यप्पनम कोशियुम के लिए)
6. बेस्ट स्पोर्टिंग एक्ट्रेस- लक्ष्मी प्रिया चंद्रामौली (Lakshmi Priyaa Chandramouli) (शिवरंजिनीयम इनुम सिला पेंगलुम फिल्म के लिए)
7. स्पेशल मेंशन जूरी अवॉर्ड – चाइल्ड आर्टिस्ट वरुण बुद्धदेव

इन श्रेणियों में दिया जाएगा सम्मान

कैटेगरी की बात करें तो हिंदी, पंजाबी, तमिल, तेलुगू, छत्तीसगढ़ी, हरियाणवी, खासी, मिसिंग, तुलु, बंगाली, कन्नड़, मराठी, मणिपुरी, ओडिया और पनिया भाषा के लिए सर्वश्रेष्ठ फिल्म का सम्मान दिया जाता है।

और पढ़िए –68वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की घोषणा आज, जानें कब और कहां देख सकेंगे लाइव टेलीकास्ट

बताते चलें की कलाकारों के उत्साह को बढ़ाने के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड की शुरुआत की गई थी। इसके अन्तर्गत कला, संस्कृति, सिनेमा और साहित्य के क्षेत्र में बेहतरीन योगदान देने के लिए कलाकारों को सम्मानित किया जाता है। पिछले साल के नेशनल अवॉर्ड्स पर गौर फरमाएं तो, कंगना रनौत को बेस्ट एक्ट्रेस और मनोज बाजपेयी के अलावा साउथ एक्टर धनुष को बेस्ट एक्टर चुने गए थे। वहीं, दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की ‘छिछोरे’ बेस्ट मूवी बनी थी।

यहाँ पढ़िए बॉलीवुड से  जुड़ी ख़बरें

 

और पढ़िए – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

 

Click Here –  News 24 APP अभी download करें

 

First published on: Jul 22, 2022 05:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.