Mirzapur Part 3: वेब सीरीज की दुनिया में धमाल मचाने वाला सीरीज ‘मिर्जापुर’ (Mirzapur) दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बना चुका है। अब तक इस सीरीज के 2 पार्ट आ चुके हैं। फैंस को यह क्राइम ड्रामा सीरीज बेहद पसंद आई थी। अब इसी बीच इस शो को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। आइए जानते हैं पूरी खबर:
और पढ़िए – ‘आश्रम 3’ का ट्रेलर रिलीज, क्या सामने आएगा ‘बाबा निराला’ का राज
दरअसल, सीरीज के बीते दो सुपरहिट सीजन के बाद मेकर्स ने कुछ समय पहले ही मिर्जापुर के सीजन 3 (Mirzapur 3)की घोषणा की थी। अब हाल ही में इस सीरीज में गुड्डू पंडित के अहम किरदार में नजर आए अली फजल अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। अपनी पिक्चर शेयर करते हुए उन्होंने ‘मिर्जापुर’ का जिक्र किया है।
और पढ़िए – ‘पंचायत 2’ का ट्रेलर मचा रहा है धमाल, ट्रेंडिग लिस्ट में दूसरे नंबर पर बनाई जगह
सामने आई तस्वीर में गुड्डू पंडित का धाकड़ अंदाज देखने मिल रहा है। इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में अली फजल हाथ में बंदूक लिए बैठे इंटेस एक्सप्रेशन के साथ कैमरे में देख रहे हैं। पोस्ट शेयर करते हुए अली ने कैप्शन में लिखा, ‘और शुरुआत हो गई है। प्रैप, रिहर्सल, रीडिंग… लाठी लक्कड़ नहीं, अब नीचे से जूते और ऊपर से बंदूकें फायर होंगी। लगाओ हाथ कमाओ कंताप, गुड्डू आ रहे हैं… अपने आप’।
सोशल मीडिया पर यह पिक्चर खूब वायरल हो रही है। फैंस को गुड्डू शुक्ला का दमदार अंदाज बेहद पसंद आ रहा है। आपको बता दें कि बीते 2 सीजन को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला था। इस सीरीज में अली फजल के अलावा पंकज त्रिपाठी, विक्रांत मेस्सी, श्वेता त्रिपाठी जैसे कलाकार नजर आए थे। फैंस को बेसब्री से इंतजार है सीजन 3 का।
यहाँ पढ़िए – OTT से जुड़ी ख़बरें
Click Here – News 24 APP अभी download करें