Kapil Sharma Song: कपिल शर्मा देश के जाने-माने कॉमेडियन हैं। कपिल फिल्म में भी काम कर चुके हैं। वहीं अब उनका सिंगर बनने का सपना भी पूरा हो गया है। कपिल का डेब्यू सॉन्ग ‘अलोन’ (Alone) रिलीज हो गया है। गाने में कपिल ने टूटे दिल की दास्तां बयान की है।
कपिल शर्मा का गाना ‘अलोन’ रिलीज (Kapil Sharma Song)
कपिल शर्मा ने ‘अलोन’ गाना (Kapil Sharma Song) मशहूर पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा संग मिलकर गाया है। वीडियो में कपिल और गुरु रंधावा की जुगलबंदी देखते ही बन रही है। साथ ही कपिल का स्वैग भरा लुक फैंस को काफी फैशनेट कर रहा है। गाने में कपिल को योगिता बिहानी के साथ बाइक राइडिंग करते, रोमांस फरमाते और इंगेजमेंट रिंग के साथ उन्हें प्रपोज करते देखा जा रहा है। कपिल इस सॉन्ग में एक दिल टूटे आशिक के किरदार में हैं, और अपने टूटे दिल की दास्तां बयान कर रहे हैं।
Alone गाने का व्यूज 10 मिलियन के पार
कपिल शर्मा का गाना ‘अलोन’ (Alone) फैंस को काफी पसंद आ रहा है। वहीं फैंस, कपिल और गुरु की आवाज की भी दिल खोलकर तारीफ कर रहे हैं। वीडियो को देख साफ पता चल रहा है कि इसे बर्फीली वादियों के बीच फिल्माया गाय है। गाने को रिलीज के एक ही दिन के अंदर 10 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। वहीं तकरीबन 4 लाख लोगों ने इसपर लाइक का बटन दबा प्यार बरसाया है।
Kapil Sharma की सिंगिग और एक्टिंग के मुरीद हुए फैंस
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के डेब्यू सॉन्ग पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है,’मैं कपिल के लिए बहुत खुश हूं, वह कहते रहे हैं कि उन्होंने सिंगर बनने के लिए बिजनेस में शुरुआत की थी और अब उनका सिंगिंग का सपना सच हो गया है। मैं उनके लिए बहुत खुश हूं।’ दूसरे ने लिखा है,’मैंने पहली बार कपिल शर्मा को एक गंभीर एक्टर के रूप में देखा और उन्होंने इस म्यूजिक एल्बम में बहुत अच्छी एक्टिंग की… और एक गायक के रूप में उन्होंने शानदार काम किया है।’
अभी पढ़ें – ट्रेंडिंग से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें