Sunday, 12 January, 2025

---विज्ञापन---

Eijaz Pavitra: एजाज खान के लिए पवित्रा पुनिया ने लिखा स्पेशल नोट, इस शख्स से की तुलना

Pavitra Punia And Eijaz Khan: टीवी इंडस्ट्री के हॉट कपल पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) और एजाज़ खान (Eijaz Khan) अपनी लव लाइफ को अक्सर ही चर्चा में छाए रहते हैं। दोनों स्टार्स अक्सर ही पब्लिकली भी स्पॉट किए जाते हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एजाज खान के लिए स्पेशल पोस्ट शेयर […]

Pavitra Punia And Eijaz Khan: टीवी इंडस्ट्री के हॉट कपल पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) और एजाज़ खान (Eijaz Khan) अपनी लव लाइफ को अक्सर ही चर्चा में छाए रहते हैं। दोनों स्टार्स अक्सर ही पब्लिकली भी स्पॉट किए जाते हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एजाज खान के लिए स्पेशल पोस्ट शेयर किया है।

पवित्रा पुनिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस अक्सर फैंस के साथ अपनी पिक्चर्स और वीडियो शेयर करती हैं। इसी बीच पवित्रा ने एजाज के लिए एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने कुछ रोमांटिक पिक्चर्स भी शेयर की है। पिक्चर्स के साथ उन्होंने लिखा है, ‘माई रॉक मेरे जीवन का प्यार, एकमात्र व्यक्ति जिसे मैं अपने पिता की देखभाल करता हूं।

 

और पढ़िए – Kundali Bhagya: धीरज धूपर के बाद अब इस एक्ट्रेस ने शो को कहा अलविदा, जानें नाम

 

आगे उन्होंने लिखा कि ‘मैं अब तक अपने जीवन में सबसे उदार व्यक्ति से मिली हूं। सबसे मेहनती और कुशल आदमी। सबसे सख्त से सबसे कोमल। मुझे तुमसे प्यार है, मेरी जान।’ एक्ट्रेस का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। स्टार्स की सिजलिंग केमेस्ट्री देख फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं।

 

 

और पढ़िए – Anupama Upcoming Twist: शाह और कपाड़िया परिवार में होगी जंग, क्या अनुपमा कर पाएगी सबकुछ ठीक?

 

जानकारी के लिए बता दें कि टीवी के कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) और एजाज खान (Eijaz Khan) के बीच प्यार की शुरुआत हुई थी। खबरों के अनुसार स्टार कपल बहुत जल्द शादी भी करने वाले हैं।

 

यहाँ पढ़िए टेली-विज़न से जुड़ी ख़बरें

 

  Click Here –  News 24 APP अभी download करें

First published on: Jun 21, 2022 11:21 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.