Vivek Agnihotri: द कश्मीर फाइल्स फेम डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के साथ ही कई सारे विवाद भी खड़े किए थे। कमाई के मामले में रिकॉर्ड तोड़ने वाली इस फिल्म को लेकर अभी भी लोगों के मन में मतभेद की भावना है। ऐसे में फिल्म के डायरेक्टर कई बारे इस बारे में बात कर चुके हैं। सोशल प्लेटफॉर्म से लेकर मीडिया चैनल्स तक, वो कहीं भी अपनी बात रखने से चूकते नहीं है। ऐसे में एक बार फिर उन्होंने इस फिल्म को लेकर कुछ खुलासे करने के साथ ही चीफ जस्टिस एक अपील की है जिसने सबका ध्यान खींच लिया है।
‘द कश्मीर फाइल्स: अनरिपोर्टेड’ की हो रही चर्चा (Vivek Agnihotri)
अब विवेक अग्निहोत्री ने ‘द कश्मीर फाइल्स: अनरिपोर्टेड’ बनाई है जो 11 अगस्त को जी5 पर रिलीज होगी। इस फिल्म को लेकर हालिया इंटरव्यू में उन्होंने कश्मीरी पंडितों पर बनने वाली फिल्मों और आतंकवाद को लेकर अपनी राय रखी है। एक चैनल को दिए इंटरव्यू में विवेक ने कहा कि कुछ लोगों को आतंकवादियों से भी हमदर्दी होती है क्योंकि फिल्मों में कुछ ऐसे हालात दिखाए जाते हैं। उदाहरण के लिए फिल्मों में दिखाया जाता है कि आम आदमी पर जुल्म किया गया जिसकी वजह से उन्होंने हथियार उठा लिए। विवेक ने कहा कि उन्हें इस बात से इंकार भी नहीं है क्योंकि ऐसा होता है।
हमारे पास हैं सबूत- डायरेक्टर
इस दौरान उन्होंने ‘द कश्मीर फाइल्स: अनरिपोर्टेड’ को लेकर कहा कि ‘हमने कई वीडियोज जमा किए जो कि टेस्टीमोनियल हैं, उन लोगों की फैमिली के जिनपर जुल्म हुआ है। विवेक ने कहा कि-हमारे लॉन्च इवेंट के साथ ही ये ऑर्डर आया कि अब इन केसेज को रीओपन किया जाए। इस दौरान नीलकंठ गंजू जी की बेटी भी मौजूद थीं। ये होता है जस्टिस’।
चीफ जस्टिस से की अपील
डायरेक्टर ने कहा कि नीलकंठ गंजूवाला का केस फिर से ओपन होना चाहिए। विवेक ने आगे कहा, ‘अब चीफ जस्टिस से मेरी रिक्वेस्ट है कि मेरी सीरीज देखें, इससे एविडेंस मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि वैसे भी अब वो रिटायर भी होने वाले हैं तो धर्म का काम करते हुए जाएं।’