जैकी को मारने के लिए मिला था ऑफर (Vidhu Vinod Chopra On Film Parinda)
दरअसल, हाल ही में फिल्म निर्माता ने मीडिया से बात की है। ऐसे में उन्होंने बातचीत के दौरान कहा कि फिल्म ‘परिंदा’ के लास्ट में अनिल कपूर और माधुरी को मार दिया जाता है लेकिन ऐसा डिस्ट्रीब्यूटर नहीं चाहते थे। निर्देशक ने खुलासा किया कि मुझे फिल्म में इन दोनों के बदले जैकी को मारने के लिए 10 लाख रुपये का ऑफर दिया।
यह भी पढ़ें : Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सुरेखा ने सवि के सामने रखा शादी का प्रपोजल, क्या होगा ईशान का रिएक्शन ?
‘अनिल और माधुरी को मत मारिए’ (Vidhu Vinod Chopra On Film Parinda)
इसके आगे निर्माता ने बताया कि, ‘जब मैंने परिंदा बनाई, तो मैं बहुत गरीब था। निर्माता ने कहा, ‘जब मैंने परिंदा बनाई, तो मैं बहुत गरीब था। डिस्ट्रीब्यूटर ने फिल्म देखी और उन्होंने मुझे 10 लाख केस दिलवाए। उन्होंने कहा कि ये आपके लिए है सर। आपको बीएस इतना करना है कि अनिल और माधुरी को मत मारिए, जैकी श्रॉफ को मारिए। मैंने कहा नहीं, अगर मैं जैकी को मार डालूंगा और अनिल और माधुरी को जिंदा कर दूंगा, तो मैं फिल्म का प्रस्तावना दर्शकों के सामने कैसे पेश करूंगा कि हिंसा से हिंसा पैदा होती है।’
मालूम हो कि, ‘परिंदा’ फिल्म में माधुरी दीक्षित, जैकी श्रॉफ और अनिल कपूर के लिए गेम चेंजर थी।