Tripti Dimri On Animal Bold Scenes: रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ खूब सुर्खियां बटोर रही है। साथ ही इस फिल्म की एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) का नाम भी काफी चर्चा में है। यह फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का जबरदस्त आंकड़ा पार कर चुकी है। फिल्म में तृप्ति ने रणबीर के साथ इंटिमेट और बोल्ड सीन दिए हैं, जिसको लेकर एक्ट्रेस ट्रोल्स के निशाने पर बनी हुई हैं। ऐसे में अब एक्ट्रेस ने अपने सीन को लेकर खुलकर बात की।
यह भी पढ़ें: KWK 8: सिद्धार्थ-कियारा की प्रपोजल नाइट पर ये फैमिली मेंबर बना था कबाब में हड्डी, एक्ट्रेस ने खुद किया रिवील
‘ये देखकर बहुत बुरा लगा’ (Tripti Dimri On Animal Bold Scenes)
बता दें एक्ट्रेस ने अपने इंटरव्यू में रणबीर संग अपने इंटिमेट और बोल्ड सीन को लेकर लोगों की नफरत और ट्रोलिंग पर हैरानी जताई है। तृप्ति ने इस बारे में बात करते हुए कहा ‘उन्हें यह देख बहुत बुरा लगा’। तृप्ति ने अपने इंटरव्यू में बात करते हुए कहा, ‘उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है, बल्कि ‘एनिमल’ में ‘बुलबुल’ में किए गए रेप सीन के मुकाबले इंटिमेट सीन इतना भी चैलेंजिंग नहीं था।’
ट्रॉल्लिंग को लेकर परेशान हुई एक्ट्रेस (Tripti Dimri On Animal Bold Scenes)
तृप्ति डिमरी ने एक न्यूज पोर्टल से बातचीत के दौरान Animal में रणबीर के साथ अपने इंटिमेट सीन और लिपलॉक की Criticism को लेकर बात करते हुए कहा, ‘इस सीन को काफी ट्रोल किया जा रहा है, जिसने मुझे परेशान कर दिया, क्योंकि मैं एक ऐसी इंसान हूं, जिसने कभी शायद ही ट्रोल्स का सामना किया हो।’ एक्ट्रेस ने आगे बताया, ‘मैंने अपनी कुछ ही फिल्मों के लिए बहुत ही कम आलोचना का सामना किया है। इसलिए मैं इस बार हैरान रह गई, लेकिन मैंने शांति से बैठकर इसके बारे में सोचा’। इसके अलावा तृप्ति ने ‘जुते चाटने’ वाले सीन को लेकर भी अपनी बात रखी।
‘जुते चाटने’ वाले सीन को लेकर कही ये बात
‘एनिमल’ में एक डायलॉग है ‘लिक माय शू’, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर भी खूब बवाल मचा हुआ है। फिल्म के एक सीन में रणबीर, तृप्ति यानी जोया से ब्रेकअप करके जाता है, तब वो जोया से कहता है ‘लिक माय शू’। इस डायलॉग और सीन पर भी बवाल मचने के बाद एक्ट्रेस ने इस बारे में कहा, ‘इसकी वजह से मुझे मेरे एक्टिंग कोच की कही एक बात याद आ गई। उन्होंने कहा था, जो उनका भी गोल्डन रूल था- कभी भी अपने किरदार को जज मत करो।’ एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘आप जो किरदार निभा रहे हैं आपका को-एक्टर जो किरदार निभा रहा है। वो सभी इंसान हैं।’