The Family Man 3: एक्टर मनोज वाजपेयी के फैंस उनकी ब्लॉकबस्टर वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ ( The Family Man 3) के तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अबतक इस सीरीज के दो सीजन आ चुके हैं, जो ओटीटी पर काफी पसंद किए गए थे। वहीं, यह भी कहा जा रहा कि ‘द फैमिली मैन 3’ की शूटिंग भी जल्द ही शुरू होने वाली है। इस बीच खबर है कि मनोज वाजपेयी की इस सीरीज की स्टोरी लीक हो गई है।
यह भी पढ़ें-शाहरुख खान की Dunki ही नहीं इन फिल्मों ने भी एडवांस बुकिंग में की करोड़ो की कमाई, जानें कौन किससे आगे
डायरेक्टर ने बताई सीरीज की कहानी ( The Family Man 3)
जी हां, सीरीज के निर्देशक कृष्णा डीके ने खुद बताया है कि इस बार ‘द फैमिली मैन’ ( The Family Man 3) के तीसरी किश्त की कहानी नॉर्थ ईस्ट के मुद्दों पर आधारित होगी। सीरीज के कई सीन्स को नॉर्थ ईस्ट में शूट किया गया है। वहीं, फिल्म के स्टार कास्ट को लेकर भी उन्होंने कहा है कि सीरीज के तीसरे पार्ट में नॉर्थ ईस्ट के कई सितारे नजर आने वाले हैं।
साल 2025 में प्राइम वीडियो पर दस्तक देगी सीरीज
मनोज वाजपेयी के फैंस उनकी इस सीरीज का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। ‘द फैमिली मैन’ के बाकी दो सीजन हिट साबित हुए थे। दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने में यह सीरीज पूरी तरह से कामयाब साबित हुई थी। वहीं, अब सीरीज के तीसरे पार्ट को लेकर काफी समय से सोशल मीडिया पर क्रेज बना हुआ है। रिपोर्ट्स की मानें तो, ‘द फैमिली मैन 3’ साल 2025 में प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने वाली है।